ETV Bharat / state

रांची में सड़क जाम और खराब ट्रैफिक पर हाईकोर्ट नाराज, ट्रैफिक एसपी को किया तलब - Ranchi traffic system - RANCHI TRAFFIC SYSTEM

Road jam in Ranchi. रांची में सड़क जाम और खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दायर पीआईएल पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. व्यवस्था पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं बुधवार को ट्रैफिक एसपी को तलब किया है.

High Court angry over road jam and bad traffic in Ranchi
High Court angry over road jam and bad traffic in Ranchi
author img

By IANS

Published : Apr 2, 2024, 4:35 PM IST

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में सड़क जाम और ट्रैफिक के खराब सिस्टम पर नाराजगी जाहिर की है. मंगलवार को एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस और रांची नगर निगम की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं और इस मामले में जवाब देने के लिए रांची के ट्रैफिक एसपी को बुधवार को सशरीर उपस्थित होने को कहा है.

अदालत ने पूछे तीखे सवाल

अदालत ने रांची नगर निगम के अधिवक्ता से जानना चाहा कि शहर में जाम की समस्या क्यों बनी रहती है? ट्रैफिक सिग्नल खराब क्यों हैं? मेन रोड, कोकर एवं अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं की गई? ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्यों नहीं सस्पेंड किए जाते हैं?

रांची नगर निगम के जवाब से कोर्ट असंतुष्ट

इसपर रांची नगर निगम की ओर से बताया गया कि पहले की तुलना में ट्रैफिक सिस्टम बेहतर हुआ है और ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की रकम भी बढ़ाई गई है. शहर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से जाम की समस्या रहती है. दिसंबर 2024 तक फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. कोर्ट ने नगर निगम के जवाब पर असंतुष्टि जाहिर की और ट्रैफिक एसपी को इन सवालों पर जवाब बुधवार को देने को कहा है.

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में सड़क जाम और ट्रैफिक के खराब सिस्टम पर नाराजगी जाहिर की है. मंगलवार को एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस और रांची नगर निगम की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं और इस मामले में जवाब देने के लिए रांची के ट्रैफिक एसपी को बुधवार को सशरीर उपस्थित होने को कहा है.

अदालत ने पूछे तीखे सवाल

अदालत ने रांची नगर निगम के अधिवक्ता से जानना चाहा कि शहर में जाम की समस्या क्यों बनी रहती है? ट्रैफिक सिग्नल खराब क्यों हैं? मेन रोड, कोकर एवं अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं की गई? ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्यों नहीं सस्पेंड किए जाते हैं?

रांची नगर निगम के जवाब से कोर्ट असंतुष्ट

इसपर रांची नगर निगम की ओर से बताया गया कि पहले की तुलना में ट्रैफिक सिस्टम बेहतर हुआ है और ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की रकम भी बढ़ाई गई है. शहर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से जाम की समस्या रहती है. दिसंबर 2024 तक फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. कोर्ट ने नगर निगम के जवाब पर असंतुष्टि जाहिर की और ट्रैफिक एसपी को इन सवालों पर जवाब बुधवार को देने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को दी बड़ी राहत, गैर जमानती वारंट पर एक महीने के लिए लगाई रोक

झारखंड विधानसभा में अवैध नियुक्ति मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, 20 मार्च को होगी सुनवाई

पत्नी बिना वैध कारण पति से अलग रहती है तो भरण-पोषण राशि की हकदार नहीं: झारखंड हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.