पलामूः गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू जोन में हाई अलर्ट जारी किया गया है . पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ और बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में खास नजर रखी जा रही है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पलामू में बिहार से सटे हुए इलाके, लातेहार में छत्तीसगढ़ की सीमा और गढ़वा में यूपी और छत्तीसगढ़ सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
पलामू रेंज के आईजी ने जारी किया एसओपीः इस संबंध में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद एसओपी जारी किया गया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर खास निगरानी शुरू की गई है.
चलाया जा रहा एंटी नक्सली अभियानः बूढ़ापहाड़ समेत कई इलाकों में एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान में सीआरपीएफ , जगुआर समेत कई कंपनियों की सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. नक्सल और नक्सल समर्थकों को चिन्हित किया गया है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में खास निगरानी रखी जा रही है.
नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर वाहनों की जांच शुरूः इधर, पलामू पुलिस ने भी नेशनल और स्टेट हाइवे पर सख्ती बढ़ा दी है. एक-एक वाहनों की जांच की जा रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि वाहनों की जांच शुरू की गई है. नेशनल और स्टेट हाइवे पर कई चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां वाहनों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद
बूढ़ापहाड़ इलाके की सुरक्षा का लिया जायजा, आईजी और एसपी ने जवानों का बढ़ाया हौसला