ETV Bharat / state

एक सप्ताह में तीसरी बार पाकिस्तान से आई करोड़ों की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार - smugglers arrested in ganganagar - SMUGGLERS ARRESTED IN GANGANAGAR

राज्य के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान से तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है. इसे देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है. श्रीगंगानगर पुलिस ने एक सप्ताह में तीसरी बार मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

smugglers arrested in ganganagar
पाकिस्तान से आई करोड़ों की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार (photo etv bharat shriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 9:15 AM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जा रही है. पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन की खेप भेजी गई है. बीती रात भी पुलिस ने दो तस्करों को करोड़ों रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि हिंदूमलकोट इलाके में यह कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि पुलिस और सीआईडी को बॉर्डर क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी के इनपुट मिले थे. ऐसे में नाकाबंदी की गई और दो तस्करों को दबोच लिया गया. दोनों तस्करों के कब्जे से 2 किलो 370 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा से 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों तस्कर संदीप सिंह और बलविंदर सिंह हिंदूमलकोट थाना इलाके के ही निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ साथ पुलिस ने आसपास के गांवों में नाकाबंदी की है और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एक हफ्ते में तीसरी कार्रवाई: बता दें कि पिछले एक हफ्ते में हेरोइन बरामद करने की यह तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना एरिया में दो दिनों में तीन तीन किलो हेरोइन बरामद की गई थी. पहले दिन दो स्थानीय और एक पंजाब के तस्कर को तीन किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरे दिन पकड़े गए तस्कर के घर से उसकी पत्नी को तीन किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भेजी जा रही हेरोइन के तार पंजाब के तस्करों से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन के पकड़े फेंकते हैं और उन्हें स्थानीय तस्कर पंजाब में भेजते हैं.

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जा रही है. पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन की खेप भेजी गई है. बीती रात भी पुलिस ने दो तस्करों को करोड़ों रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि हिंदूमलकोट इलाके में यह कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि पुलिस और सीआईडी को बॉर्डर क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी के इनपुट मिले थे. ऐसे में नाकाबंदी की गई और दो तस्करों को दबोच लिया गया. दोनों तस्करों के कब्जे से 2 किलो 370 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा से 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों तस्कर संदीप सिंह और बलविंदर सिंह हिंदूमलकोट थाना इलाके के ही निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ साथ पुलिस ने आसपास के गांवों में नाकाबंदी की है और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एक हफ्ते में तीसरी कार्रवाई: बता दें कि पिछले एक हफ्ते में हेरोइन बरामद करने की यह तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना एरिया में दो दिनों में तीन तीन किलो हेरोइन बरामद की गई थी. पहले दिन दो स्थानीय और एक पंजाब के तस्कर को तीन किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरे दिन पकड़े गए तस्कर के घर से उसकी पत्नी को तीन किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भेजी जा रही हेरोइन के तार पंजाब के तस्करों से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन के पकड़े फेंकते हैं और उन्हें स्थानीय तस्कर पंजाब में भेजते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.