कुल्लू: जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में भुंतर पुलिस की टीम ने दियार चौक में चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक के कब्जे से यह चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दियार चौक के पास दियार सड़क पर नाकाबंदी लगा रखी थी.
यहां जांच के दौरान एक गाड़ी नंबर HP34B 0986 को जांच के लिए रोका गया. पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार एक युवक खबरा गया जिससे पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस ने जांच के दौरान युवक के कब्जे से 8.54 ग्राम हेरोइन बरामद की.
आरोपी युवक की पहचान अरूण कुमार उम्र 39 साल निवासी गांव बड़ा भूईन डाकघर व तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में धारा-21 व 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से चिट्टा लाया था और आगे किसे बचने के लिए जा रहा था.
ये भी पढ़ें: पंजाब के दो युवक शिमला लेकर जा रहे थे चिट्टा, हमीरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
ये भी पढ़ें: सराज में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौके पर मौत, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया