ETV Bharat / state

कांग्रेस की महापौर मुनेश गुर्जर ने भी अवैध बूचड़खाने पर जताई चिंता, सख्त कार्रवाई के निर्देश - Munesh Gurjar - MUNESH GURJAR

हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज निगम क्षेत्र में खुले में मांस बेचने और अवैध डेयरियों को लेकर चिंता जाहिर की और अवैध बूचड़खाने हटाने और खुले में मांस बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

खुले में मांस बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
खुले में मांस बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 9:35 PM IST

खुले में मांस बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही अब हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर बीजेपी विधायकों की जुबान बोलने लगी हैं. महापौर को लेकर पहले ही कई कांग्रेस पार्षद बीजेपी विधायकों से नजदीकी की बात कह चुके हैं. अब महापौर ने हवामहल और सिविल लाइंस के बीजेपी विधायकों की तरह ही हेरिटेज निगम क्षेत्र से अवैध बूचड़खाने हटाने और खुले में मांस बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही इस बार योग दिवस पर सभी जोन में योग एक्टिविटी कार्यक्रम की तैयारियों के लिए भी निर्देश दिए हैं.

हेरिटेज निगम मुख्यालय में मंगलवार को महापौर मुनेश गुर्जर ने निगम के सभी अधिकारियों के साथ निगम के कामकाज की प्रगति जानी. इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने खुले में मांस बेचने और अवैध डेयरियों को लेकर चिंता जाहिर की. महापौर ने निगम क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों पर खुले में मांस बेचने पर कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर अवैध बूचड़खाने चल रहे है. ऐसी दुकानों को चिह्नित कर उनका लाइसेंस रद्द करें, साथ ही उन पर सीजर की कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें-हेरिटेज निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक से पहले प्रस्तावों पर विवाद

अवैध डेयरियों के खिलाफ करें कार्रवाई : महापौर ने अवैध डेयरियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को विश्व विरासत का दर्जा मिला हुआ है. ऐसे में यहां की साख बरकरार रखने की जिम्मेदारी निगम की है. शहर में कई जगह अवैध डेयरियां संचालित हो रही हैं, जो इस साख पर बट्टा लगा रही हैं. इन अवैध डेयरियों की वजह से गाय भी खुले में घूमती हैं, जबकि निगम की ओर से डेयरियों को शहर से बाहर जगह भी अलॉट की जा चुकी है. ऐसे में इन पर जल्द कार्रवाई की जाए.

आचार संहिता के बाद एक्शन में आई हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि पिछली मर्तबा स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ चुके हेरिटेज नगर निगम को इस बार टॉप 10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गुलाबी नगरी विश्व विख्यात है. ऐसे में उसकी स्वच्छता पर भी काम किया जा रहा है. यही नहीं यूनेस्को से जो तमगा मिला हुआ है, उसको बरकरार रखने के लिए अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक के लिए जुटा निगम : वहीं, हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक​ सुराणा ने कहा कि पूरी निगम टीम स्वच्छ सर्वेक्षण में जुटी हुई है. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. आयुक्त सुराणा ने अमृत 2.0 के तहत निगम के कार्य और प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी.

खुले में मांस बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही अब हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर बीजेपी विधायकों की जुबान बोलने लगी हैं. महापौर को लेकर पहले ही कई कांग्रेस पार्षद बीजेपी विधायकों से नजदीकी की बात कह चुके हैं. अब महापौर ने हवामहल और सिविल लाइंस के बीजेपी विधायकों की तरह ही हेरिटेज निगम क्षेत्र से अवैध बूचड़खाने हटाने और खुले में मांस बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही इस बार योग दिवस पर सभी जोन में योग एक्टिविटी कार्यक्रम की तैयारियों के लिए भी निर्देश दिए हैं.

हेरिटेज निगम मुख्यालय में मंगलवार को महापौर मुनेश गुर्जर ने निगम के सभी अधिकारियों के साथ निगम के कामकाज की प्रगति जानी. इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने खुले में मांस बेचने और अवैध डेयरियों को लेकर चिंता जाहिर की. महापौर ने निगम क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों पर खुले में मांस बेचने पर कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर अवैध बूचड़खाने चल रहे है. ऐसी दुकानों को चिह्नित कर उनका लाइसेंस रद्द करें, साथ ही उन पर सीजर की कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें-हेरिटेज निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक से पहले प्रस्तावों पर विवाद

अवैध डेयरियों के खिलाफ करें कार्रवाई : महापौर ने अवैध डेयरियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को विश्व विरासत का दर्जा मिला हुआ है. ऐसे में यहां की साख बरकरार रखने की जिम्मेदारी निगम की है. शहर में कई जगह अवैध डेयरियां संचालित हो रही हैं, जो इस साख पर बट्टा लगा रही हैं. इन अवैध डेयरियों की वजह से गाय भी खुले में घूमती हैं, जबकि निगम की ओर से डेयरियों को शहर से बाहर जगह भी अलॉट की जा चुकी है. ऐसे में इन पर जल्द कार्रवाई की जाए.

आचार संहिता के बाद एक्शन में आई हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि पिछली मर्तबा स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ चुके हेरिटेज नगर निगम को इस बार टॉप 10 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गुलाबी नगरी विश्व विख्यात है. ऐसे में उसकी स्वच्छता पर भी काम किया जा रहा है. यही नहीं यूनेस्को से जो तमगा मिला हुआ है, उसको बरकरार रखने के लिए अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक के लिए जुटा निगम : वहीं, हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक​ सुराणा ने कहा कि पूरी निगम टीम स्वच्छ सर्वेक्षण में जुटी हुई है. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. आयुक्त सुराणा ने अमृत 2.0 के तहत निगम के कार्य और प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.