धनबादः जिले के तोपचांची प्रखंड की चितरपुर पंचायत के पहाड़ के तलहटी में बसे अंबाडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार की रात जमकर तांडव मचाया. इस दौरान हाथियों ने गांव में एक दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को भी रौंद डाला. साथ ही कई घरों में रखे अनाज को भी हाथी चट कर गए. वहीं हाथियों के तांडव से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
झुंड में हैं लगभग 30 हाथी
वहीं तोपचांची प्रखंड के ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में लगभग 30 जंगली हाथी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड लगातार पहाड़ी तलहटी में बसे गांवों में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
10 घरों को हाथियों ने किया क्षतिग्रस्त, फसलों को भी रौंदा
ग्रामीणों ने बताया कि चितरपुर पंचायत क्षेत्र में पहाड़ की तलहटी में बसे अंबाडीह गांव में देर रात 30 जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने 10 घरों और तीन घरों की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही फसलों को रौंद दिया है.
रविवार रात करीब 10 बजे हाथियों का झुंड घुसा था अंबाडीह गांव में
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात लगभग 10 बजे हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश किया था. इस दौरान हाथियों ने गांव में जमकर तांडव मचाया.हाथियों को देखकर भागने के क्रम में बिमला देवी नामक महिला घायल हो गई है.
सूचना देने के बावजूद समय पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाथियों के प्रवेश के बाद वन विभाग को सूचना दी गई थी. लेकिन वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची. इस कारण ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह करीब 3 बजे गांव से हाथियों का झुंड निकल कर पहाड़ी की तरफ चला गया. इसके बाद वन विभाग की टीम मशाल लेकर गांव पहुंची.
ग्रामीणों को लाखों रुपये का हुआ नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के तांडव से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीण गायत्री देवी,विमला देवी,शांति देवी,केसिया देवी,फागु महतो,वैजनाथ महतो,शिवदयाल महतो, खगेश्वर महतो,मुकेश कुमार महतो,शोभा राम महतो,केवल महतो,दीनू महतो के घरों और फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें-
शहर में पहुंचा गजराज, घरों को तोड़ा, पसीना - पसीना हुआ प्रशासन - Wild elephant attack
पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - elephant died in Chakulia