सिवानः 2024 के लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद चुनावी जंग और तीखी हो चली है. इस तीखी जंग के बीच सिवान लोकसभा सीट पर बड़ा ही रोचक मामला सामने आया. दरअसल सोनपुर का रहनेवाला एक युवक पांच गुल्लक लेकर पहुंच गया सिवान. युवक ने ये गुल्लक सिवान से चुनाव लड़ रहीं हिना शहाब को सौंप दिया और सिवान के लोगों से खास अपील भी की.
'नाम में क्या रखा है, मैं साहेबवादी हूं': युवक ने बताया कि वो सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर का रहनेवाला है. जब युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने कहा कि " नाम में क्या रखा है, साहेब के चाहनेवाले हर धर्म, हर समुदाय में हैं. बच्चा है, सयाना है बूढ़ा है, कोई राम हो सकता है, कोई रहीम हो सकता है."
'मैडम के लिए जो बन पड़ा लाया हूं': हिना शहाब को अपनी पॉकेटमनी से बचाई गयी रकम से भरी गुल्लक देते हुए युवक ने कहा कि मैडम के लिए जो बन पड़ा वो लाए हैं और मुझे विश्वास है कि जिस परिवार ने सिवान का विकास किया है, मैडम पर भी विश्वास है कि चुनाव बाद वे विकास करेंगी.इसीलिए तहे दिल से जो हमसे बन पड़ा वो लाए हैं.
" जब पता चला कि मैडम चुनाव लड़ेंगी, वो भी निर्दलीय लड़ेंगी तो मुझे लगा कि नहीं...मैं जितना लायक हूं उतना किया और रहता तो मैं क्या कहूं ? हम साहेबवादी हैं, साहेब समर्थक हैं. हम लोगों को संदेश देंगे कि इस सिवान में रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैडम को वोट कीजिए. साहेब के चाहनेवाले हर जगह कोने-कोने में सभी धर्म, सभी समुदाय के लोग हैं." हिना शहाब को गुल्लक देनेवाला युवक
भावुक हुईं हिना शहाबः युवक की ऐसी भावना जानकर हिना शहाब भी भावुक हो गयीं और कहा कि "साहेब को सारे बिहार क्या देश के लोग जो साहब को प्यार करते हैं और दिल से चाहते हैं, कुछ तो ये पैसा काम आएगा. मैं खासकर नौजवानों के लिए हर परिस्थिति में साथ देने के लिए तैयार हूं."
साहेब के रूप में मशहूर थे शहाबुद्दीनः सिवान की सियासत में दशकों तक राज करनेवाले शहाबुद्दीन की गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती थी,लेकिन विरोधियों के लिए भय और आतंक का दूसरा नाम मोहम्मद शहाबुद्दीन अपने समर्थकों में 'साहेब' के नाम से लोकप्रिय थे.
हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैंः बता दें कि सिवान लोकसभा सीट से इस बार मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं, जिनका मुकाबला जेडीयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा और आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी से है. हिना शहाब के चुनाव मैदान में होने से सिवान की चुनावी जंग बेहद ही रोचक हो गयी है.