ETV Bharat / state

पॉकेटमनी काट-काट कर भरी गुल्लक, फिर पहुंचा हिना शहाब के पास और कह दी दिल छूनेवाली बात... - HENA SHAHAB - HENA SHAHAB

SIWAN LOK SABHA SEAT: सोनपुर के एक युवक ने अपनी पॉकेटमनी से पैसे बचाकर 5 गुल्लक भरे और पहुंच गया सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हिना शहाब के पास. आखिर कौन है था वो युवक और उसने सिवान के लोगों को क्या संदेश दिया, पढ़िये पूरी खबर,

युवक ने हिना शहाब को भेंट की 'गुल्लक'
युवक ने हिना शहाब को भेंट की 'गुल्लक' (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 12:55 PM IST

पॉकेमटमनी से पैसे बचाकर दी गुल्लक (ETV Bharat)

सिवानः 2024 के लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद चुनावी जंग और तीखी हो चली है. इस तीखी जंग के बीच सिवान लोकसभा सीट पर बड़ा ही रोचक मामला सामने आया. दरअसल सोनपुर का रहनेवाला एक युवक पांच गुल्लक लेकर पहुंच गया सिवान. युवक ने ये गुल्लक सिवान से चुनाव लड़ रहीं हिना शहाब को सौंप दिया और सिवान के लोगों से खास अपील भी की.

'नाम में क्या रखा है, मैं साहेबवादी हूं': युवक ने बताया कि वो सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर का रहनेवाला है. जब युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने कहा कि " नाम में क्या रखा है, साहेब के चाहनेवाले हर धर्म, हर समुदाय में हैं. बच्चा है, सयाना है बूढ़ा है, कोई राम हो सकता है, कोई रहीम हो सकता है."

'मैडम के लिए जो बन पड़ा लाया हूं': हिना शहाब को अपनी पॉकेटमनी से बचाई गयी रकम से भरी गुल्लक देते हुए युवक ने कहा कि मैडम के लिए जो बन पड़ा वो लाए हैं और मुझे विश्वास है कि जिस परिवार ने सिवान का विकास किया है, मैडम पर भी विश्वास है कि चुनाव बाद वे विकास करेंगी.इसीलिए तहे दिल से जो हमसे बन पड़ा वो लाए हैं.

" जब पता चला कि मैडम चुनाव लड़ेंगी, वो भी निर्दलीय लड़ेंगी तो मुझे लगा कि नहीं...मैं जितना लायक हूं उतना किया और रहता तो मैं क्या कहूं ? हम साहेबवादी हैं, साहेब समर्थक हैं. हम लोगों को संदेश देंगे कि इस सिवान में रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैडम को वोट कीजिए. साहेब के चाहनेवाले हर जगह कोने-कोने में सभी धर्म, सभी समुदाय के लोग हैं." हिना शहाब को गुल्लक देनेवाला युवक

भावुक हुईं हिना शहाबः युवक की ऐसी भावना जानकर हिना शहाब भी भावुक हो गयीं और कहा कि "साहेब को सारे बिहार क्या देश के लोग जो साहब को प्यार करते हैं और दिल से चाहते हैं, कुछ तो ये पैसा काम आएगा. मैं खासकर नौजवानों के लिए हर परिस्थिति में साथ देने के लिए तैयार हूं."

साहेब के रूप में मशहूर थे शहाबुद्दीनः सिवान की सियासत में दशकों तक राज करनेवाले शहाबुद्दीन की गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती थी,लेकिन विरोधियों के लिए भय और आतंक का दूसरा नाम मोहम्मद शहाबुद्दीन अपने समर्थकों में 'साहेब' के नाम से लोकप्रिय थे.

हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैंः बता दें कि सिवान लोकसभा सीट से इस बार मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं, जिनका मुकाबला जेडीयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा और आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी से है. हिना शहाब के चुनाव मैदान में होने से सिवान की चुनावी जंग बेहद ही रोचक हो गयी है.

ये भी पढ़ेंः'RJD जब शहाबुद्दीन का नहीं हुआ तो दूसरों का क्या होगा?', पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर छलका हिना शहाब का दर्द - Hina Shahab Attacks On RJD

ये भी पढ़ेंः'अब उ निशान नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में बनी नया समीकरण', हिना शहाब को ओढ़ाई गयी माता रानी की चुनरी - Lok Sabha Election 2024

पॉकेमटमनी से पैसे बचाकर दी गुल्लक (ETV Bharat)

सिवानः 2024 के लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद चुनावी जंग और तीखी हो चली है. इस तीखी जंग के बीच सिवान लोकसभा सीट पर बड़ा ही रोचक मामला सामने आया. दरअसल सोनपुर का रहनेवाला एक युवक पांच गुल्लक लेकर पहुंच गया सिवान. युवक ने ये गुल्लक सिवान से चुनाव लड़ रहीं हिना शहाब को सौंप दिया और सिवान के लोगों से खास अपील भी की.

'नाम में क्या रखा है, मैं साहेबवादी हूं': युवक ने बताया कि वो सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर का रहनेवाला है. जब युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने कहा कि " नाम में क्या रखा है, साहेब के चाहनेवाले हर धर्म, हर समुदाय में हैं. बच्चा है, सयाना है बूढ़ा है, कोई राम हो सकता है, कोई रहीम हो सकता है."

'मैडम के लिए जो बन पड़ा लाया हूं': हिना शहाब को अपनी पॉकेटमनी से बचाई गयी रकम से भरी गुल्लक देते हुए युवक ने कहा कि मैडम के लिए जो बन पड़ा वो लाए हैं और मुझे विश्वास है कि जिस परिवार ने सिवान का विकास किया है, मैडम पर भी विश्वास है कि चुनाव बाद वे विकास करेंगी.इसीलिए तहे दिल से जो हमसे बन पड़ा वो लाए हैं.

" जब पता चला कि मैडम चुनाव लड़ेंगी, वो भी निर्दलीय लड़ेंगी तो मुझे लगा कि नहीं...मैं जितना लायक हूं उतना किया और रहता तो मैं क्या कहूं ? हम साहेबवादी हैं, साहेब समर्थक हैं. हम लोगों को संदेश देंगे कि इस सिवान में रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैडम को वोट कीजिए. साहेब के चाहनेवाले हर जगह कोने-कोने में सभी धर्म, सभी समुदाय के लोग हैं." हिना शहाब को गुल्लक देनेवाला युवक

भावुक हुईं हिना शहाबः युवक की ऐसी भावना जानकर हिना शहाब भी भावुक हो गयीं और कहा कि "साहेब को सारे बिहार क्या देश के लोग जो साहब को प्यार करते हैं और दिल से चाहते हैं, कुछ तो ये पैसा काम आएगा. मैं खासकर नौजवानों के लिए हर परिस्थिति में साथ देने के लिए तैयार हूं."

साहेब के रूप में मशहूर थे शहाबुद्दीनः सिवान की सियासत में दशकों तक राज करनेवाले शहाबुद्दीन की गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती थी,लेकिन विरोधियों के लिए भय और आतंक का दूसरा नाम मोहम्मद शहाबुद्दीन अपने समर्थकों में 'साहेब' के नाम से लोकप्रिय थे.

हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैंः बता दें कि सिवान लोकसभा सीट से इस बार मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं, जिनका मुकाबला जेडीयू की विजयलक्ष्मी कुशवाहा और आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी से है. हिना शहाब के चुनाव मैदान में होने से सिवान की चुनावी जंग बेहद ही रोचक हो गयी है.

ये भी पढ़ेंः'RJD जब शहाबुद्दीन का नहीं हुआ तो दूसरों का क्या होगा?', पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर छलका हिना शहाब का दर्द - Hina Shahab Attacks On RJD

ये भी पढ़ेंः'अब उ निशान नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में बनी नया समीकरण', हिना शहाब को ओढ़ाई गयी माता रानी की चुनरी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.