ETV Bharat / state

हेमाराम चौधरी ने राजपूत और जैन समाज से मांगी माफी, बोले- मुझे गलती का एहसास हो गया - Hemaram Choudhary Apologized

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने पिछले दिनों राजपूत और जैन समाज पर टिप्पणी की थी. शुक्रवार को उन्होंने इसके लिए माफीनामा वीडियो जारी कर दोनों समाजों से माफी मांगी है.

Hemaram Choudhary Apologized
हेमाराम चौधरी ने राजपूत और जैन समाज से मांगी माफी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 10:23 AM IST

हेमाराम चौधरी का माफीनामा

बाड़मेर. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजपूत ओर जैन समाज से मांगी माफी है. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. हाल ही में चुनावी अभियान में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने अपने दो बयान दिए थे, जिसके बाद उनका जबरदस्त विरोध देखा गया था. सोशल मीडिया पर चौधरी के दोनों बयानों पर आक्रोश देखा गया था. बयानों से हेमाराम राजपूत और जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त था. आक्रोश को देखते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने माफीनामा वीडियो जारी किया है.

दरअसल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुरुवार को गुड़ामालानी में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान चौधरी ने ऊंट पर मारवाड़ी कहावत का ज़िक्र करते हुए बिना नाम लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को खिजयोड़ा ऊंट बताया. इसी तरह उन्होंने जैन समाज पर 8 दिन की दुल्हन को लेकर भी बयान दिया था. हेमाराम चौधरी के यह दो बयानों पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हुआ. ऐसी भी चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान ने हेमाराम चौधरी के इन दोनों बयानों पर नाराजगी जताई है. वहीं राजपूत समाज और जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. आक्रोश को देखते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफीनामा वीडियो जारी कर राजपूत समाज और जैन समाज के लोगों से माफी मांगी है.

इसे भी पढ़ें : हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर कसा तंज, 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे' - Hemaram Choudhary targets Bhati

पूर्वमंत्री ने माफीनामा वीडियो जारी कर कहा - " लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मेरी ओर से किसी व्यक्ति, जाति, समाज, समुदाय या धर्म के बारे में कोई ऐसी टिप्पणी करने का कोई इरादा नहीं था. चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसी टिप्पणी की, विशेषकर राजपूत समाज और जैन समाज पर, जिनसे उनको ठेस पहुंची है. दोनों समाजों से माफी मांगता हूं. उनको ठेस पहुंचना वाजिब था. मुझे मेरी गलती का अहसास हो गया. आगे से मैं कोई ऐसी बात नहीं करुंगा."

हेमाराम चौधरी का माफीनामा

बाड़मेर. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजपूत ओर जैन समाज से मांगी माफी है. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. हाल ही में चुनावी अभियान में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने अपने दो बयान दिए थे, जिसके बाद उनका जबरदस्त विरोध देखा गया था. सोशल मीडिया पर चौधरी के दोनों बयानों पर आक्रोश देखा गया था. बयानों से हेमाराम राजपूत और जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त था. आक्रोश को देखते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने माफीनामा वीडियो जारी किया है.

दरअसल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने गुरुवार को गुड़ामालानी में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान चौधरी ने ऊंट पर मारवाड़ी कहावत का ज़िक्र करते हुए बिना नाम लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को खिजयोड़ा ऊंट बताया. इसी तरह उन्होंने जैन समाज पर 8 दिन की दुल्हन को लेकर भी बयान दिया था. हेमाराम चौधरी के यह दो बयानों पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हुआ. ऐसी भी चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान ने हेमाराम चौधरी के इन दोनों बयानों पर नाराजगी जताई है. वहीं राजपूत समाज और जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. आक्रोश को देखते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफीनामा वीडियो जारी कर राजपूत समाज और जैन समाज के लोगों से माफी मांगी है.

इसे भी पढ़ें : हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर कसा तंज, 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे' - Hemaram Choudhary targets Bhati

पूर्वमंत्री ने माफीनामा वीडियो जारी कर कहा - " लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मेरी ओर से किसी व्यक्ति, जाति, समाज, समुदाय या धर्म के बारे में कोई ऐसी टिप्पणी करने का कोई इरादा नहीं था. चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसी टिप्पणी की, विशेषकर राजपूत समाज और जैन समाज पर, जिनसे उनको ठेस पहुंची है. दोनों समाजों से माफी मांगता हूं. उनको ठेस पहुंचना वाजिब था. मुझे मेरी गलती का अहसास हो गया. आगे से मैं कोई ऐसी बात नहीं करुंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.