रांची: रविवार को मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मुंबई में थे. इस बैठक के बाद सोमवार को दोनों रांची वापस लौट आए हैं.
रांची एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. रांची पहुंचने के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस तरह से साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया गया है. ऐसे में जेएमएम के प्रत्येक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वो मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में गई थीं. बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद रविवार को इंडिया गठबंधन के द्वारा मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक अहम बैठक रखी गई थी. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए वहां गये थे. इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव, वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इस बैठक से वापस आने के बाद जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुंबई में हुई बैठक में इंडिया गठबंधन की जो तस्वीर देखने को मिली है, उससे साफ प्रतीत होता है कि पूरा भारत इस बार भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने की तैयारी कर चुका है. बता दें कि फरवरी महीने में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए लगातार कई राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करती दिख रही हैं.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के शिवाजी मैदान में खूब गरजी कल्पना सोरेन, कहा- अब इंडिया रूकेगा नहीं, झुकेगा नहीं
इसे भी पढे़ं- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने दिखाई ताकत, राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ें- गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, मंत्री हफीजुल अंसारी भी रहे मौजूद