ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के कार्यकाल के दिन हैं शेष, युवा पूछ रहे कि कैसे देंगे 40 हजार नियुक्ति! - Government jobs

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 3:53 PM IST

Hemant government lagged behind in giving jobs. हेमंत सरकार का कार्यकाल अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में प्रदेश के युवा शासन से सवाल कर रहे हैं कि चुनाव से पहले वे 40 हजार नियुक्ति कैसे दे पाएंगे. ऐसे में हेमंत सरकार के लिए भी ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

Hemant government lagged behind in giving jobs to youth in Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

रांचीः रोजगार के मुद्दे पर हेमंत सरकार हमेशा सवालों के घेरे में रही है. विपक्ष के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवा इस मुद्दे पर सरकार को आए दिन कोसते रहे हैं. ऐसे में वर्तमान सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती शेष बचे कार्यकाल में अधिक से अधिक झारखंड के युवाओं को सरकारी-गैरसरकारी नौकरी देने का है मगर यह संभव कैसे होगा.

नियुक्ति को लेकर बात करते युवा और मंत्री (ETV Bharat)

लाख कोशिशों के बावजूद जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा समय पर लेने में सफल नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन में दोनों आयोग के कामकाज की समीक्षा करते हुए नियुक्ति परीक्षा आयोजित करने में तेजी लाने का निर्देश दिया था इसके बाबजूद किसी ना किसी वजह से आज भी एक दर्जन से अधिक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम अंतिम रुप नहीं ले पाया है.

हालांकि मंत्री हफीजुल हसन का मानना है कि सरकार बड़े पैमाने पर आने वाले समय में नियुक्ति करने जा रही है. अब तक हुए विलंब के पीछे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है जिस वजह से बाधित होता रहा है. उन्होंने इसके लिए केन्द्र को दोषी मानते हुए युवाओं को सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार से बचने की सलाह दी.

जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित प्रमुख परीक्षा

झारखंड में नियुक्ति को लेकर ली जाने वाली परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं लंबित हैं. इनमें जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2024, जेएसएससी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) परीक्षा 2023, जेएसएससी महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति परीक्षा, झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, झारखंड इंटरमीडिएट संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 शामिल है. इसके अलावा प्रदेश में प्रारंभिक विद्यालय में 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति भी लंबित है.

hemant-government-lagged-behind-in-giving-jobs-to-youth-in-jharkhand
जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित प्रमुख परीक्षा (ETV Bharat)

युवा पूछ रहे सवाल कैसे देंगे 40 हजार नियुक्ति

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा हेमंत सरकार से खासे नाराज दिख रहे हैं. रांची के केन्द्रीय लाइब्रेरी में हर दिन की तरह मंगलवार 13 अगस्त को परीक्षा की तैयारी करने पहुंचे गिरीडीह निवासी रवि कुमार मंडल कहते हैं कि इस सरकार का वादा को अब झारखंड के युवा समझ चुके हैं. 2019 के बाद से हर साल नियुक्ति वर्ष की घोषणा कर सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करती रही और अब डेढ महीने में 40 हजार नियुक्ति हो जाएगी जबकि हकीकत यह है कि अब तक सीजीएल जैसी परीक्षा के लिए एजेंसी तक तय नहीं हुआ है.

इसी तरह छात्र रियाज अहमद का भी मानना है. स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे रियाज कहते हैं कि चूंकि विधानसभा चुनाव सामने है इसलिए इस तरह की बातें की जा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि नियुक्ति अभी होने वाली नहीं है.

बहरहाल अपने कार्यकाल के शेष बचे समय में हेमंत सरकार अपने उपर लग रहे आरोप को धोने की कोशिश में है. शायद यही वजह है कि जेपीएससी और जेएसएससी को लंबित सभी परीक्षा जल्द से जल्द लेकर चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. अब देखना होगा कि निर्धारित समय में दोनों आयोग कितना कुछ कर पाती है.

इसे भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र वितरण समारोहः सीएम ने 183 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नियुक्तियों का दौर: जेपीएससी ने निकाली वन संरक्षक पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की बहाली - Government Jobs in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में चौकीदार की नौकरी के लिए हजारों अभ्यर्थियों दिया आवेदन, फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

रांचीः रोजगार के मुद्दे पर हेमंत सरकार हमेशा सवालों के घेरे में रही है. विपक्ष के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवा इस मुद्दे पर सरकार को आए दिन कोसते रहे हैं. ऐसे में वर्तमान सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती शेष बचे कार्यकाल में अधिक से अधिक झारखंड के युवाओं को सरकारी-गैरसरकारी नौकरी देने का है मगर यह संभव कैसे होगा.

नियुक्ति को लेकर बात करते युवा और मंत्री (ETV Bharat)

लाख कोशिशों के बावजूद जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा समय पर लेने में सफल नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन में दोनों आयोग के कामकाज की समीक्षा करते हुए नियुक्ति परीक्षा आयोजित करने में तेजी लाने का निर्देश दिया था इसके बाबजूद किसी ना किसी वजह से आज भी एक दर्जन से अधिक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम अंतिम रुप नहीं ले पाया है.

हालांकि मंत्री हफीजुल हसन का मानना है कि सरकार बड़े पैमाने पर आने वाले समय में नियुक्ति करने जा रही है. अब तक हुए विलंब के पीछे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है जिस वजह से बाधित होता रहा है. उन्होंने इसके लिए केन्द्र को दोषी मानते हुए युवाओं को सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार से बचने की सलाह दी.

जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित प्रमुख परीक्षा

झारखंड में नियुक्ति को लेकर ली जाने वाली परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं लंबित हैं. इनमें जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2024, जेएसएससी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) परीक्षा 2023, जेएसएससी महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति परीक्षा, झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, झारखंड इंटरमीडिएट संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 शामिल है. इसके अलावा प्रदेश में प्रारंभिक विद्यालय में 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति भी लंबित है.

hemant-government-lagged-behind-in-giving-jobs-to-youth-in-jharkhand
जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित प्रमुख परीक्षा (ETV Bharat)

युवा पूछ रहे सवाल कैसे देंगे 40 हजार नियुक्ति

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा हेमंत सरकार से खासे नाराज दिख रहे हैं. रांची के केन्द्रीय लाइब्रेरी में हर दिन की तरह मंगलवार 13 अगस्त को परीक्षा की तैयारी करने पहुंचे गिरीडीह निवासी रवि कुमार मंडल कहते हैं कि इस सरकार का वादा को अब झारखंड के युवा समझ चुके हैं. 2019 के बाद से हर साल नियुक्ति वर्ष की घोषणा कर सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करती रही और अब डेढ महीने में 40 हजार नियुक्ति हो जाएगी जबकि हकीकत यह है कि अब तक सीजीएल जैसी परीक्षा के लिए एजेंसी तक तय नहीं हुआ है.

इसी तरह छात्र रियाज अहमद का भी मानना है. स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे रियाज कहते हैं कि चूंकि विधानसभा चुनाव सामने है इसलिए इस तरह की बातें की जा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि नियुक्ति अभी होने वाली नहीं है.

बहरहाल अपने कार्यकाल के शेष बचे समय में हेमंत सरकार अपने उपर लग रहे आरोप को धोने की कोशिश में है. शायद यही वजह है कि जेपीएससी और जेएसएससी को लंबित सभी परीक्षा जल्द से जल्द लेकर चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. अब देखना होगा कि निर्धारित समय में दोनों आयोग कितना कुछ कर पाती है.

इसे भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र वितरण समारोहः सीएम ने 183 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नियुक्तियों का दौर: जेपीएससी ने निकाली वन संरक्षक पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की बहाली - Government Jobs in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में चौकीदार की नौकरी के लिए हजारों अभ्यर्थियों दिया आवेदन, फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.