कोटा : जिले के 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का उद्घाटन गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दशहरा मैदान में किया. इस दौरान अभिनेत्री और सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी ने विजय श्रीरंगमंच पर नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.
नृत्य नाटिका की शुरुआत शिव सती कथा से हुई. जिसमें प्रेम, भक्ति व रौद्र के भाव का मंचन हुआ. इस दौरान दर्शक मां दुर्गा और शंकर भगवान की जय घोष भी लगाते रहे. इस नृत्य में दक्ष वध, शिव तांडव, बम लहरी, शिव पार्वती विवाह व नमस्तस्यै की प्रस्तुति हुई. नृत्य के दौरान भक्ति संगीत और भारतीय शास्त्रीय का मंचन किया गया. जिसमें नवदुर्गा स्वरूप, भवानी प्रसाद नर्तन, चंडी रूप धारण, महाकाली रूप, महिषासुर मर्दिनी, सिंह सवार दुर्गा समेत विभिन्न मंचन हुए. दुर्गा नृत्य नाटिका में हेमा मालिनी सहित चार दर्जन कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, महापौर राजीव भारती और मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी सहित कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - हेमा मालिनी बोलीं- मिथुन अच्छे कलाकार, धर्मेंद्र को भी मिलना चाहिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार - Hema Malini Demand For Dharmendra
बिरला ने की औपचारिक घोषणा : स्पीकर बिरला ने ध्वजारोहण के साथ मेले के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा की. बिरला ने कहा कि राज परिवार ने कई सालों पहले संस्कृति के पर्व मेले शुरू किए थे. मेले की परंपरा में व्यापार करने वाले व्यापारी मेलों के माध्यम से आर्थिक संबल प्राप्त करते हैं. यह मेले आत्मनिर्भर भारत का मॉडल है. आज हमें गर्व है कि हमारा मेला राष्ट्रीय स्तर का बन चुका है. यह हमारे धर्म संस्कृति का प्रतीक है.