ETV Bharat / state

एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का किया घेराव, 20 माह के बकाए वेतन भुगतान की कर रहे मांग

HEC employees protest. एचईसी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से एचईसी कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान की मांग की.

HEC employees protest
HEC employees protest
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2024, 1:17 PM IST

भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव

रांची: गुरुवार को एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के बैनर तले एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया. एचईसी को बचाने की गुहार लगाने आये कर्मचारियों की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने न सिर्फ बीजेपी सांसद और विधायकों को निशाने पर लिया बल्कि केंद्र सरकार के उदासीन रवैये पर भी अपनी भड़ास निकाली. करीब 20 माह से बकाया वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करने पहुंचे इन एचईसी कर्मियों ने कहा कि एचईसी मृतप्राय स्थिति में है और इसे बचाने के लिए स्थानीय भाजपा सांसद ने कोई पहल नहीं की है.

एचईसी कर्मचारियों ने बीजेपी को दी चेतावनी

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एचईसी खत्म हो गया तो आने वाला समय बीजेपी के लिए अच्छा नहीं होगा. इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. आठ यूनियनों ने एकजुट होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और मौजूदा हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एचईसी के साथ ज्यादती कर रही है. भाजपा को केंद्र में सरकार चलानी है तो एचईसी कर्मियों का ख्याल रखना होगा.

आंदोलनकारी नेता दिलीप सिंह का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाला समय बीजेपी के लिए मुश्किल होगा. आज 20 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. 1650 ठेका मजदूरों के काम का नवीनीकरण नहीं हुआ है, इसलिए एचईसी में काम नहीं हो रहा है. 3000 मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है.

भाजपा कार्यालय में लटका रहा ताला

एक तरफ एचइसी कर्मियों का घेराव चल रहा था तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश कार्यालय में ताला लगा हुआ था. कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और कार्यालय के अंदर मौजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता बाहर चल रही गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. मुख्य द्वार से कार्यालय के अंदर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.

यह भी पढ़ें: रांची में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एचईसी कर्मचारियों का दर्द सुनेंगे राहुल गांधी, मजदूर लगाएंगे न्याय गुहार

यह भी पढ़ें: एचईसी कर्मचारी उतरे सड़क पर, धुर्वा इलाके को बंद कराने की कोशिश की, बंद समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हल्की नोक झोंक

यह भी पढ़ें: एचईसी में किसी भी दिन ठप हो सकते हैं तीनों प्लांट, बिजली विभाग ने दिया अल्टीमेटम

भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव

रांची: गुरुवार को एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के बैनर तले एचईसी कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया. एचईसी को बचाने की गुहार लगाने आये कर्मचारियों की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने न सिर्फ बीजेपी सांसद और विधायकों को निशाने पर लिया बल्कि केंद्र सरकार के उदासीन रवैये पर भी अपनी भड़ास निकाली. करीब 20 माह से बकाया वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करने पहुंचे इन एचईसी कर्मियों ने कहा कि एचईसी मृतप्राय स्थिति में है और इसे बचाने के लिए स्थानीय भाजपा सांसद ने कोई पहल नहीं की है.

एचईसी कर्मचारियों ने बीजेपी को दी चेतावनी

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एचईसी खत्म हो गया तो आने वाला समय बीजेपी के लिए अच्छा नहीं होगा. इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. आठ यूनियनों ने एकजुट होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और मौजूदा हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एचईसी के साथ ज्यादती कर रही है. भाजपा को केंद्र में सरकार चलानी है तो एचईसी कर्मियों का ख्याल रखना होगा.

आंदोलनकारी नेता दिलीप सिंह का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाला समय बीजेपी के लिए मुश्किल होगा. आज 20 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. 1650 ठेका मजदूरों के काम का नवीनीकरण नहीं हुआ है, इसलिए एचईसी में काम नहीं हो रहा है. 3000 मजदूरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है.

भाजपा कार्यालय में लटका रहा ताला

एक तरफ एचइसी कर्मियों का घेराव चल रहा था तो दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश कार्यालय में ताला लगा हुआ था. कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे और कार्यालय के अंदर मौजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता बाहर चल रही गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. मुख्य द्वार से कार्यालय के अंदर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.

यह भी पढ़ें: रांची में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एचईसी कर्मचारियों का दर्द सुनेंगे राहुल गांधी, मजदूर लगाएंगे न्याय गुहार

यह भी पढ़ें: एचईसी कर्मचारी उतरे सड़क पर, धुर्वा इलाके को बंद कराने की कोशिश की, बंद समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हल्की नोक झोंक

यह भी पढ़ें: एचईसी में किसी भी दिन ठप हो सकते हैं तीनों प्लांट, बिजली विभाग ने दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.