नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है बारिश के बाद दिल्ली में मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन यह बारिश दिल्ली वालों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी लेकर आई. बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया. शुक्रवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद लोग जब अपने घरों से ऑफिस के लिए निकले तो सड़कों पर जल भराव से उनका सामना हुआ.
दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर भी भयंकर जल भराव हो गया. महरौली बदरपुर रोड दक्षिणी दिल्ली की मुख्य सड़क है. जहां से हजारों लोग आते-जाते हैं. महरौली बदरपुर रोड पर लगभग 3 से 4 फीट पानी भर गया जिसके बाद कई गाड़ियां इस सड़क पर खराब हो गई और काफी लंबा जाम लग गया. जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी आफत हो गई ट्रैफिक जाम. जाम की वजह से लोग बसों से पैदल उतरकर पानी से निकलकर अपने गंतव्य तक जाते हुए दिखाई दिए. कई लोग ऑफिस जाने के लिए बस,ऑटो के लिए इंतजार करते दिखे. कई लोग तो वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए.
राहगीरों में दिवाकर नाम के व्यक्ति ने बताया कि मैं तुगलकाबाद से पैदल आ रहा हूं क्योंकि इस सड़क पर भारी जल भराव हो गया है कमर तक पानी है. कई गाड़ी पानी में खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं ऑफिस के लिए निकल रहा था और सुबह 7:00 से इस सड़क पर फंसा हुआ हूं. अब पैदल चलने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं है.
वहीं घनश्याम ने बताया कि इस सड़क पर काफी ज्यादा पानी भरा हुआ है मैं काम पर निकला था मेरी बाइक इस पानी में खराब हो गई इस सड़क का भी विकास होना चाहिए घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
शांति देवी ने बताया कि वह तिगड़ी से खानपुर की ओर जा रही थी. वह फूल बेचने का कार्य करती है और उसी के लिए घर से निकली थी जल भराव की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
सूरज ने बताया कि मैं गोविंदपुरी में रहता हूं और इस सड़क की स्थिति बीते कई वर्षों से ऐसे ही है, लेकिन अभी तक यहां पर कोई विकास कार्य किसी भी नेता के द्वारा नहीं करवाया गया.
मिर्जा सिराज बैग ने बताया कि मैं देवली में रहता हूं इस सड़क की बहुत बुरी स्थिति है मुझे घर से निकले 1 घंटा हो गया कोई सवारी भी नहीं मिल रही मजबूरन मुझे पैदल जाना पड़ रहा है काफी पानी भरा हुआ है लगभग ढाई से 3 फीट पानी में पैदल चलना पड़ रहा है. बहुत सारी गाड़ियां खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसमः 3 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा; जानिए मौसम विभाग का क्या है अलर्ट