ETV Bharat / state

चंपावत-टनकपुर हाईवे पर 3 दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, दोपहर बाद छोटे वाहनों को दी छूट

स्वाला के पास हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.

Champawat Tanakpur Highway
चंपावत टनकपुर हाईवे मलबा गिरने से लगातार हो रहा बाधित (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 1:20 PM IST

चंपावत: बीते दिनों चंपावत जनपद में भारी बारिश और आपदा के चलते कई जगहों पर हाईवे बाधित हो गया. लेकिन कुछ जगहों पर सड़क खोल दी गई है, लेकिन टनकपुर से चंपावत के बीच हाईवे खोलने में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. टनकपुर से चंपावत डेंजर पॉइंट स्वला के पास पहाड़ों से लगातार मलबा गिरने से हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए टनकपुर चंपावत हाईवे पर बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं छोटे वाहनों को दोपहर बाद छूट दी गई है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला में पहाड़ी से पानी रिसाव व लगातार मलबा गिर रहा है. अस्थाई मार्ग पूर्ण रूप से धंस रहा है. उक्त स्थान पर यातायात सुचारू करने के लिए लगातार विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित यातायात व सुधारात्मक कार्य के लिए 22 सितंबर यानि आज से अगले तीन दिनों तक टनकपुर से चंपावत और चंपावत से टनकपुर तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. जबकि हल्के वाहनों के लिए सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 तक आवागमन बंद रहेगा.

चंपावत-टनकपुर हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक (Video- ETV Bharat)

जबकि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक छोटे वाहनों का संचालन किया जाएगा. अपर जिला मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. बताया जा रहा की शनिवार देर शाम स्वाला के पास भारी मात्रा में एक बार फिर से पहाड़ का मलबा आया, जिसको खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम काम कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सड़क पर आवाजारी सुचारू हो जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड को हिमाचल से जोड़ने वाला मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद, बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

चंपावत: बीते दिनों चंपावत जनपद में भारी बारिश और आपदा के चलते कई जगहों पर हाईवे बाधित हो गया. लेकिन कुछ जगहों पर सड़क खोल दी गई है, लेकिन टनकपुर से चंपावत के बीच हाईवे खोलने में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. टनकपुर से चंपावत डेंजर पॉइंट स्वला के पास पहाड़ों से लगातार मलबा गिरने से हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए टनकपुर चंपावत हाईवे पर बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं छोटे वाहनों को दोपहर बाद छूट दी गई है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला में पहाड़ी से पानी रिसाव व लगातार मलबा गिर रहा है. अस्थाई मार्ग पूर्ण रूप से धंस रहा है. उक्त स्थान पर यातायात सुचारू करने के लिए लगातार विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित यातायात व सुधारात्मक कार्य के लिए 22 सितंबर यानि आज से अगले तीन दिनों तक टनकपुर से चंपावत और चंपावत से टनकपुर तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. जबकि हल्के वाहनों के लिए सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 तक आवागमन बंद रहेगा.

चंपावत-टनकपुर हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक (Video- ETV Bharat)

जबकि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक छोटे वाहनों का संचालन किया जाएगा. अपर जिला मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. बताया जा रहा की शनिवार देर शाम स्वाला के पास भारी मात्रा में एक बार फिर से पहाड़ का मलबा आया, जिसको खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम काम कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सड़क पर आवाजारी सुचारू हो जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड को हिमाचल से जोड़ने वाला मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद, बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.