लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों भारी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. वहीं, इससे घाटी में जनजीवन भी बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल के लिए बंद रखा गया है, लेकिन बोर्ड की परीक्षाएं होने के चलते कुछ स्कूल अभी भी खुले हुए हैं. पूरी घाटी बर्फ की चपेट में होने के चलते छात्रों को पैदल ही बर्फ के बीच चलकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है.
बर्फ के बीच बहन के लिए भाई ने बनाया रास्ता
ऐसा ही एक वीडियो लाहौल घाटी के खंगसर से सामने आया है. जो कि न सिर्फ दिल को छू जाता है, बल्कि बर्फ के बीच बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों के संघर्ष को भी दिखाता है. दरअसल खंगसर में भी एक छात्रा को परीक्षा केंद्र पहुंचना था, लेकिन बीच रास्ते में घुटनों तक बर्फ गिरी हुई थी. इस बीच छात्रा के भाई ने बर्फ को हटाते हुए पैदल चलने के लिए बर्फ के बीच रास्ता बनाया, ताकि उसकी बहन समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचकर 12वीं बोर्ड की पेपर दे सके.
लाहौल घाटी में बर्फबारी की चेतावनी जारी
खंगसर गांव निवासी पवन ने बताया कि उसकी बहन ऋषिका को गोंधला परीक्षा केंद्र जाकर में पॉलिटिकल साइंस का एग्जाम देना था. ऐसे में वह सुबह 5:00 बजे घर से निकल गया और 3:30 घंटे में वह 4 किलोमीटर का सफर तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचे. इसके अलावा लाहौल घाटी में बोर्ड की परीक्षा देने के लिए अन्य छात्रों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि तीन दिनों तक भारी बर्फबारी के चलते सब रास्ते बंद हो गए हैं. हालांकि अब घाटी में मौसम साफ हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर से लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
"मौसम साफ होने के बाद बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि लोगों को वाहनों के आवागमन की सुविधा मिल सके." - राहुल कुमार, डीसी लाहौल स्पीति