ETV Bharat / state

बलरामपुर के रामानुजगंज में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, एनीकट किनारे बढ़ाई गई सुरक्षा - Kanhar River Anicut Ramanujganj - KANHAR RIVER ANICUT RAMANUJGANJ

रामानुजगंज में भारी बारिश के कारण नदी नाले सब उफान पर हैं. कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच कन्हर नदी भी उफान पर है. बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए एनीकट किनारे सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

heavy rains in Ramanujganj Kanhar
रामानुजगंज में भारी बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 9:03 PM IST

रामानुजगंज में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर (ETV Bharat)

बलरामपुर रामानुजगंज: जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कन्हर नदी उफान पर है. बारिश की वजह से जिले के सभी नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कन्हर नदी के एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. यहां साप्ताहिक बाजार के दौरान लोग एनीकट के रास्ते से आवाजाही करते हैं. एनीकट के ऊपर से पानी बहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए कन्हर नदी के किनारे स्थानीय पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो.

झमाझम बारिश से कन्हर नदी उफान पर: जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के कारण कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बरसात के मौसम में भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने की कोशिश करते हैं. एनीकट के रास्ते से नदी को पार नहीं करने के संबंध में रामानुजगंज पुलिस की ओर से चेतावनी का पोस्टर भी लगाया गया है.

"आज रविवार को नदी के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. इस दौरान लोग एनीकट के रास्ते से काफी रिस्क लेकर आवाजाही करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से हमें देखना पड़ता है, ताकि कोई एनीकट से पार होने की कोशिश न करें. कोई दुर्घटना न हो. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह नदी से दूर रहें.": शिव शरण पैकरा, एएसआई

जान जोखिम में डाल एनीकट के रास्ते से जा रहे लोग: दरअसल रविवार को कन्हर नदी के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. लोग एनीकट के रास्ते से आवाजाही करते हैं. तेज बहाव के दौरान नदी पार करते हुए कई बार हादसे भी हो चुके हैं. कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से एनीकट के गेट को लॉक किया गया है. साथ ही चेतावनी वाला पोस्टर भी लगा कर लोगों को आगाह किया गया है.

कन्हर नदी के एनीकट में नहीं थम रही लोगों की लापरवाही, बाढ़ में बहने से बची महिला - Kanhar river anicut in Ramanujganj
रायपुर में बारिश से बिगड़े हालात, बलरामपुर में उफान पर कन्हर नदी, दुर्ग में घरों में घुसा पानी, फिर अलर्ट जारी - Heavy rainfall alert
बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर, एनीकट के खोले गए सारे गेट, निचली बस्तियों को किया गया अलर्ट - Ramanujganj Flood news

रामानुजगंज में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर (ETV Bharat)

बलरामपुर रामानुजगंज: जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कन्हर नदी उफान पर है. बारिश की वजह से जिले के सभी नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कन्हर नदी के एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. यहां साप्ताहिक बाजार के दौरान लोग एनीकट के रास्ते से आवाजाही करते हैं. एनीकट के ऊपर से पानी बहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए कन्हर नदी के किनारे स्थानीय पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो.

झमाझम बारिश से कन्हर नदी उफान पर: जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के कारण कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बरसात के मौसम में भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने की कोशिश करते हैं. एनीकट के रास्ते से नदी को पार नहीं करने के संबंध में रामानुजगंज पुलिस की ओर से चेतावनी का पोस्टर भी लगाया गया है.

"आज रविवार को नदी के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. इस दौरान लोग एनीकट के रास्ते से काफी रिस्क लेकर आवाजाही करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से हमें देखना पड़ता है, ताकि कोई एनीकट से पार होने की कोशिश न करें. कोई दुर्घटना न हो. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह नदी से दूर रहें.": शिव शरण पैकरा, एएसआई

जान जोखिम में डाल एनीकट के रास्ते से जा रहे लोग: दरअसल रविवार को कन्हर नदी के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. लोग एनीकट के रास्ते से आवाजाही करते हैं. तेज बहाव के दौरान नदी पार करते हुए कई बार हादसे भी हो चुके हैं. कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से एनीकट के गेट को लॉक किया गया है. साथ ही चेतावनी वाला पोस्टर भी लगा कर लोगों को आगाह किया गया है.

कन्हर नदी के एनीकट में नहीं थम रही लोगों की लापरवाही, बाढ़ में बहने से बची महिला - Kanhar river anicut in Ramanujganj
रायपुर में बारिश से बिगड़े हालात, बलरामपुर में उफान पर कन्हर नदी, दुर्ग में घरों में घुसा पानी, फिर अलर्ट जारी - Heavy rainfall alert
बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर, एनीकट के खोले गए सारे गेट, निचली बस्तियों को किया गया अलर्ट - Ramanujganj Flood news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.