कोरबा: कोरबा जिले और आसपास के क्षेत्र में बीते दो-तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश हुई. जिसके कारण नदी नाले लबालब हैं. भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने की समस्या आ रही है. कोरबा शहर के करीब मुड़ापार से होते हुए अमरैयापारा में पानी भर गया है. यहां के निचली बस्तियों में सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है. जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालत यह है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बारिश के बाद लोग बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पाए.
शहर का पानी यही किनारे से होते हुए जाता है बाहर : अमरैयापारा में कुछ समय पहले एक बड़ा नाला बनाया गया था. जिससे निहारिका क्षेत्र का पूरा पानी बहकर शहर से बाहर निकल जाता है. शहर का ड्रेनेज सिस्टम के लिए यह एक महत्वपूर्ण नाला है. लेकिन अतिक्रमण और अन्य कारणों से इसका निर्माण आधा ही हो सकता है. बारिश होने पर नाले के आसपास निचली बस्तियों में पानी भर जाता है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. नगर निगम का दावा है कि नाले का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. शारदा विहार का यह वार्ड नगर पालिका निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी का वार्ड है. जहां लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं.
बच्चों को नहीं भेज पाए स्कूल : अमरैयापारा निवासी हरि सिंह चौहान ने कहा कि हमारी बस्ती से गुजरने वाला नाला काफी दिनों से अधूरा है. जब भी तेज बारिश होती है. सड़क पर पानी भर जाता है. बारिश के मौसम में हमें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हमारे घर में रखे उपकरण खराब हो जाते हैं. खाना तक नहीं पका पाते. आज तो हमने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा है, पूरा मोहल्ला अस्त व्यस्त है. इसके लिए पत्र हमने नगर पालिका निगम की आयुक्त को दिया था. लेकिन परेशानी का कोई हल नहीं निकला.
जोन कमिश्नर ने बारिश का हवाला देकर झाड़ा पल्ला: लगातार बारिश के बाद जोन कमिश्नर मौके का मुआयना करने पहुंचे.उन्होंने कहा कि बारिश के कारण नाला का काम करने में थोड़ी देरी होगी लेकिन जल्द ही बड़े नाले का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.