ETV Bharat / state

सोलन में मूसलाधार बारिश शुरू, उफान पर नदियां, 2 महीने के लिए बंद रहेगी रिवर साइड एक्टिविटी - Himachal Rain Alert - HIMACHAL RAIN ALERT

Heavy Rain Solan: सोलन जिले में आज सुबह से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. जिससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने भी लोगों से नदी नालों के पास न जाने की अपील की है.

Heavy Rain Solan
सोलन में भारी बारिश शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 11:37 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन लगातार बारिश हो रही है. सोलन में भी वीरवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है. आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में इसे देखते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया है. इसी के साथ सोलन जिले की अश्विनी खड्ड और गिरी नदी के किनारे सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर आगामी 2 माह तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

खड्ड में गाद आने से पेयजल परियोजना प्रभावित

सोलन की अश्वनी खड्ड लगातार हो रही बारिश के चलते अब उफान पर है. वहीं, दूसरी ओर इस खड्ड में गाद आ चुकी है, जिस कारण पानी की सप्लाई शहर में बाधित हो चुकी है. इस खड्ड के किनारे पर्यटन गतिविधियों पर भी अब रोक लग गई है. हालांकि शहर में गिरी पेयजल योजना के जरिए लोगों को पानी मिल रहा है, जिसकी सप्लाई नगर निगम 4 से 5 दिनों बाद शहर में कर रहा है.

Heavy Rain Solan
बारिश को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)

नदियों के किनारे टूरिस्ट एक्टिविटी बंद

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने भारी बारिश को देखते हुए जिला सोलन की सीमा में अश्वनी खड्ड के किनारों और गिरी नदी के किनारों पर सभी प्रकार की अनाधिकृत पर्यटन गतिविधियों एवं व्यावसायिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि आगामी दो माह तक जारी रहेगा. डीसी सोलन के आदेशों में कहा गया है कि मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण नदी, नालों के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि भारी बारिश के दौरान बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो सकती हैं.

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

ऐसे में किसी भी कारण से नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से जान का खतरा भी हो सकता है. डीसी सोलन के आदेशों के अनुसार स्थानीय पुलिस, जिला पर्यटन अधिकारी के साथ सक्रिय समन्वय स्थापित करते हुए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेगी. इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोलन में बारिश का कहर, पुलों के ऊपर से बहा पानी देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: अगस्त माह में लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में बढ़ी ठंड

ये भी पढ़ें: NH पर अनियंत्रित होकर दो गाड़ियों से टकराई कार, 9 लोग हुए घायल

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन लगातार बारिश हो रही है. सोलन में भी वीरवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है. आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में इसे देखते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया है. इसी के साथ सोलन जिले की अश्विनी खड्ड और गिरी नदी के किनारे सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर आगामी 2 माह तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

खड्ड में गाद आने से पेयजल परियोजना प्रभावित

सोलन की अश्वनी खड्ड लगातार हो रही बारिश के चलते अब उफान पर है. वहीं, दूसरी ओर इस खड्ड में गाद आ चुकी है, जिस कारण पानी की सप्लाई शहर में बाधित हो चुकी है. इस खड्ड के किनारे पर्यटन गतिविधियों पर भी अब रोक लग गई है. हालांकि शहर में गिरी पेयजल योजना के जरिए लोगों को पानी मिल रहा है, जिसकी सप्लाई नगर निगम 4 से 5 दिनों बाद शहर में कर रहा है.

Heavy Rain Solan
बारिश को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)

नदियों के किनारे टूरिस्ट एक्टिविटी बंद

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने भारी बारिश को देखते हुए जिला सोलन की सीमा में अश्वनी खड्ड के किनारों और गिरी नदी के किनारों पर सभी प्रकार की अनाधिकृत पर्यटन गतिविधियों एवं व्यावसायिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि आगामी दो माह तक जारी रहेगा. डीसी सोलन के आदेशों में कहा गया है कि मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण नदी, नालों के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि भारी बारिश के दौरान बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो सकती हैं.

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

ऐसे में किसी भी कारण से नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से जान का खतरा भी हो सकता है. डीसी सोलन के आदेशों के अनुसार स्थानीय पुलिस, जिला पर्यटन अधिकारी के साथ सक्रिय समन्वय स्थापित करते हुए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेगी. इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोलन में बारिश का कहर, पुलों के ऊपर से बहा पानी देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: अगस्त माह में लाहौल की चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में बढ़ी ठंड

ये भी पढ़ें: NH पर अनियंत्रित होकर दो गाड़ियों से टकराई कार, 9 लोग हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.