देहरादून/चमोली: इन दिनों उत्तराखंड के जंगल आग से धधक रहे हैं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसी बीच राजधानी देहरादून और चमोली से राहत की खबर सामने आई है. जहां झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जंगलों में लगी आग से भी राहत मिलेगी.बारिश के शुरू होने से जंगलों में लगी आग भी शांत होने लगी है.
29 अप्रैल को फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: बता दें कि उत्तराखंड में 29 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदलेगा. इसी बीच गढ़वाल रीजन के कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आज हुई बारिश की एक्टिविटी की वजह से तापमान कम होने के आसार हैं. इसी तरह मौसम बदलने से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान हैं. वहीं, मौसम बदलने से बीते 24 घंटे में मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 37 से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
चमोली में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश: चमोली में आज दोपहर 2 बजे के बाद से मौसम ने करवट बदली है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है, जबकि तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा बारिश होने से जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे बुझने लगी है. बारिश होने से वन विभाग ने भी चैन की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-