ETV Bharat / state

टोंक में बारिश का कहर , निवाई-पीपलू में हालात खराब, जिला मुख्यालय से संपर्क कटा - Heavy Rain in Tonk - HEAVY RAIN IN TONK

टोंक जिले के पीपलू और निवाई में भारी बारिश के बाद हालात खराब हो गए हैं. जिला मुख्यालय से क्षेत्रों का संपर्क कट गया है. वहीं, मासी नदी पार करते समय दो पिकअप पलटने की भी सूचना है. लोग जान जोखिम में डालकर पुलियाओं को पार कर रहे हैं.

HEAVY RAIN IN TONK
निवाई-पीपलू में भारी बरसात के बाद हालात खराब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 11:11 AM IST

निवाई-पीपलू में भारी बरसात के बाद हालात खराब (Etv Bharat)

टोंक. जिले में निवाई, पीपलू और मालपुरा क्षेत्र में भारी बरसात के बाद इन क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं तालाबों और बांधों में पानी की आवक जारी है. इस बीच बरसात का सबसे ज्यादा असर पीपलू कस्बे ओर उपखण्ड क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जिसका सम्पर्क जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों से पूरी तरह से कट चुका है. हालात यह है कि पीपलू से बगड़ी रोड पर मासी नदी उफान पर चल रही है. इसके रपट पर 3 फीट से अधिक पानी की चादर चल रही है. बीती रात इसको पार करते समय दो पिकअप पानी में पलट गई, जिसमें से एक पिकअप को लोगों ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला, लेकिन दूसरी में लोहे के सरिया भरा होने से बाहर नहीं निकाला जा सका. टोंक जिले में इस मानसून सत्र 509 एमएम बरसात हो चुकी है जिसमें सर्वाधिक बरसात 687 एमएम मालपुर क्षेत्र में हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 179 एमएम बरसात निवाई क्षेत्र में हुई है.

मासी बांध में पानी की आवक तेज : पीपलू क्षेत्र में माशी नदी पर बने 10 फिट भराव क्षमता वाले माशी बांध में बरसात के बाद पानी की आवक तेज है. शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बांध में 8 फीट पानी की आवक हो चुकी है. बांध पीपलू क्षेत्र के 29 गांवों के लिए लाइफ लाइन है. रबी सीजन में 29 गांवों की 6985 हेक्टेयर जमीन के लिए इस बांध से सिंचाई का पानी मिलता है.

पीपलू आने जाने के सभी रास्ते हुए बंद : भारी बारिश के चलते पीपलू आने जाने के सारे रास्ते बंद हो चुके है. कई सरकारी विद्यालय भी जलमग्न हो गए लेकिन जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी नहीं की, इसी के चलते कहीं पर शिक्षकों को जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है, तो कहीं जगह स्टूडेंट्स भी परेशान है.

इसे भी पढ़ें : भारी बारिश के चलते कल जयपुर के सभी स्कूलों की छुट्टी, राज्यपाल ने सीएम से ली फोन पर हालात की जानकारी - Heavy Rain in Jaipur

पीपलू से बगड़ी रोड पर मासी नदी में दो पिकअप पलटने के बाद पीपलू तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान ने मौके पर जाकर हालात देखे और मौके पर मौजूद लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार नहीं करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि ग्रामीण प्रशासन का सहयोग करें. पीपलू में भारी बरसात के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू तालाब बन चुका है. बरसता पानी पुस्तकालय में भरने से लगभग 10 हजार से अधिक पुस्तकें खराब हो चुकी है. कई कक्षा कक्षों की छतों से पानी टपक रहा है.

निवाई-पीपलू में भारी बरसात के बाद हालात खराब (Etv Bharat)

टोंक. जिले में निवाई, पीपलू और मालपुरा क्षेत्र में भारी बरसात के बाद इन क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं तालाबों और बांधों में पानी की आवक जारी है. इस बीच बरसात का सबसे ज्यादा असर पीपलू कस्बे ओर उपखण्ड क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जिसका सम्पर्क जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों से पूरी तरह से कट चुका है. हालात यह है कि पीपलू से बगड़ी रोड पर मासी नदी उफान पर चल रही है. इसके रपट पर 3 फीट से अधिक पानी की चादर चल रही है. बीती रात इसको पार करते समय दो पिकअप पानी में पलट गई, जिसमें से एक पिकअप को लोगों ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला, लेकिन दूसरी में लोहे के सरिया भरा होने से बाहर नहीं निकाला जा सका. टोंक जिले में इस मानसून सत्र 509 एमएम बरसात हो चुकी है जिसमें सर्वाधिक बरसात 687 एमएम मालपुर क्षेत्र में हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 179 एमएम बरसात निवाई क्षेत्र में हुई है.

मासी बांध में पानी की आवक तेज : पीपलू क्षेत्र में माशी नदी पर बने 10 फिट भराव क्षमता वाले माशी बांध में बरसात के बाद पानी की आवक तेज है. शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बांध में 8 फीट पानी की आवक हो चुकी है. बांध पीपलू क्षेत्र के 29 गांवों के लिए लाइफ लाइन है. रबी सीजन में 29 गांवों की 6985 हेक्टेयर जमीन के लिए इस बांध से सिंचाई का पानी मिलता है.

पीपलू आने जाने के सभी रास्ते हुए बंद : भारी बारिश के चलते पीपलू आने जाने के सारे रास्ते बंद हो चुके है. कई सरकारी विद्यालय भी जलमग्न हो गए लेकिन जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी नहीं की, इसी के चलते कहीं पर शिक्षकों को जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है, तो कहीं जगह स्टूडेंट्स भी परेशान है.

इसे भी पढ़ें : भारी बारिश के चलते कल जयपुर के सभी स्कूलों की छुट्टी, राज्यपाल ने सीएम से ली फोन पर हालात की जानकारी - Heavy Rain in Jaipur

पीपलू से बगड़ी रोड पर मासी नदी में दो पिकअप पलटने के बाद पीपलू तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान ने मौके पर जाकर हालात देखे और मौके पर मौजूद लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार नहीं करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि ग्रामीण प्रशासन का सहयोग करें. पीपलू में भारी बरसात के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू तालाब बन चुका है. बरसता पानी पुस्तकालय में भरने से लगभग 10 हजार से अधिक पुस्तकें खराब हो चुकी है. कई कक्षा कक्षों की छतों से पानी टपक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.