करौली : जिले में शनिवार अलसुबह से ही बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बरसात के कारण जिले में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, भारी बारिश की वजह से कई कच्चे घर धराशाई हो गए तो वहीं, शहर में एक मकान जमींदोज हो गया. इसके अलावा सिटी के कई कॉलोनियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें पेश आईं. वहीं, भारी बारिश के बीच पांचना बांध के गेटों से लगातार पानी की निकासी जारी है. साथ ही भद्रावती नदी उफान पर है और ताल तलैया एनिकट भी लबालब हो चुके हैं.
दरअसल, शनिवार सुबह से ही बरसात का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण शहर के वजीरपुर गेट के पास स्थित एक मकान जमींदोज हो गया तो सीताबाड़ी में धर्मी के करीब स्थित एक मकान की दीवार गिर गई. इसके अलावा फुलवाड़ा के बंध का पुरा स्थित सैकड़ों साल पुराना बांध टूट गया, जिसकी जद में आने से कई कच्चे घर धराशाई हो गए. साथ ही करौली सिटी स्थित बैठा हनुमानजी मंदिर के पास रियासत कालीन परकोटा भी धराशाई हो गया.
इसे भी पढ़ें - मानसून का कहर: तेज बरसात से मकान ढहा, मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत - House collapsed in deeg
हालांकि, अभी बारिश से जनहानि की कोई जानकारी नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम के जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं. वहीं, वजीरपुर गेट पास मकान के जमींदोज होने की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम के जवान मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी और एसडीएम पिंकी गुर्जर लगातार प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ले रही हैं. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इधर, पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी जारी है. दोपहर तक पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर पहुंच गया था. बांध की कुल क्षमता 258.62 मीटर है. जल संसाधन विभाग के अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि पांचना बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है. बांध से गंभीरी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. पहले चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसको अब बढ़ा दिया गया है. बांध के तीन गेट 2, 4 और 6 को खोल दिया गया है. उन्होंने पानी के बहाव वाले इलाकों में आमजन से अपील की है कि पानी से दूरी बनाए रखें और सतर्क रहें.
इसे भी पढ़ें - बारिश में ढहा मकान, 2 लड़कियां दबी, एक की मौत, दूसरी घायल
बता दें कि करौली में शनिवार दोपहर तक पांचना बांध क्षेत्र में 90 एमएम बारिश दर्ज की गई. जबकि करौली शहर में 166 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिले के सपोटरा मे लगातार हो रही बारिश के कारण सपोटरा थाना परिसर में पानी भर गया. थाने की छत से पानी का रिसाव होने के कारण परिसर में रखी फाइलें खराब हो चुकी हैं. हिंडौन उपखंड में भी बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं.