करौली. शहर में शुक्रवार को दिनभर झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया.कई मकानों में दरार आ गई है. इधर, नगर परिषद प्रशासन की मानसून से पूर्व तैयारी की भी पोल खोलती हुई नजर आई है. लोगों ने घर और रास्तों में पानी भरने के बाद प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया.
दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही मानसूनी बारिश का दौर जारी रहा. शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही. बारिश के कारण शहर की सड़कें दरिया नजर आई. कई कालोनियों में ताल तलैया जैसे हालत बन गए. शहर की विवेक विहार कॉलोनी में पानी भरने से घरों में पानी घुस गया. इससे कई घरों में दरारें भी आई है. लोगों का आरोप है कि कई बार जिला प्रशासन और नगर परिषद को अवगत करा दिया, लेकिन समय से सुध नहीं ली. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. घरों में पानी घुसने के बाद शहर के लोग सड़क पर उतर आए और जिला प्रशासन को शिकायत की. इसके बाद नगर परिषद का जाप्ता जेसीबी मशीन लेकर विवेक विहार कॉलोनी में पहुंचा और पानी निकासी की व्यवस्था की. दूसरी ओर बारिश की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दफ्तरों में जाने वाले कर्मचारी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण करौली धौलपुर नेशनल हाईवे 11B और शहर की सड़कों पर पानी भर गया. वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, जानिए कहां है आज ऑरेंज और येलो अलर्ट
विवेक विहार कॉलोनी बनी तालाब: करौली शहर के स्टेडियम के पास स्थित विवेक विहार कॉलोनी मूसलाधार बरसात के बाद तालाब में तब्दील नजर आई. लोगों के घरों में पानी भर गया. प्रशासन को शिकायत करने के बाद दोपहर में नगर परिषद का जाप्ता जेसीबी लेकर कॉलोनी में पहुंचा और पानी निकासी के प्रयास किया. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह, डीएसपी अनुज शुभम, कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार सहित भारी पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.
114 एमएम बारिश दर्ज: जल संसाधन विभाग के अभियंता भवानी सिंह मीणा ने बताया कि करौली शहर में शाम 4:00 बजे तक 114 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पांचना बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. करौली में हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर के ताल तलैया और नदियों में भी पानी की खासी आवक देखने को मिली है. इधर,अच्छी बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरें पर खुशी नजर आई.