ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, LG ने दो महीने तक अफसरों की छुट्टी को किया रद्द - DELHI WATER LOGGING LIVE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 5:38 PM IST

जलमग्न हुई दिल्ली
जलमग्न हुई दिल्ली (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, एक दिन की बारिश में पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. लुटियंस ज़ोन से लेकर पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली सभी इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. यहां तक कि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई हिस्सों में भी पानी भरने की खबरें हैं. यहां एयरपोर्ट कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत कर पानी हटाने का काम किया.यहां बारिश के बाद टर्मिनल वन की छत का एक हिस्सा भी भरभरा कर गिर गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं कर्तव्य पथ से लेकर ऑरबिंदो मार्ग, मूलचंद, मधु विहार, भीकाजी कामा प्लेस समेत तमाम इलाकों में भारी जलजमाव से लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. सबसे ज्यादा भयावह तस्वीरें सामने आई हैं दिल्ली के मिंटो रोड इलाके से जहां मिंटो ब्रिज के नीचे भरे पानी में एक ट्रक और एक काले रंग की गाड़ी डूब गए.

LIVE FEED

5:37 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दो महीने तक अफसरों की छुट्टी रद्द

दिल्ली एनसीआर में हुए जल जमाव को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर में प्री-मानसून बारिश के मद्देनजर नालियों और बंद सीवर लाइनों के बैक फ्लो की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर वापस आने के लिए कहा जाए और अगले दो महीनों तक कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि गाद निकालने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है और बाढ़ नियंत्रण आदेश भी जारी नहीं किया गया है.

5:32 PM, 28 Jun 2024 (IST)

शिकायत दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली में हुई बारिश से उत्पन्न हालात के बाद सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बैठक की. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर जल मंत्री आतिशी ने हर विभाग को QRT (क्विक रेस्पॉन्स टीम) टीम बनाने के निर्देश दिए हैं. यह टीम जलभराव से संबंधित शिकायत को कैसे दूर कर सकते हैं, यह कार्य करेगी. आम लोगों को जलभराव से संबंधित शिकायत और सूचना देने के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1800110093 और 8130188222 जारी किया है.

2:20 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स दफ्तर में पानी घुसा

भारी बारिश के बाद दक्षिणी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स दफ्तर में पानी घुसा

2:16 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में जलजमाव की मौजूदा स्थिति पर LG ने बुलाई बैठक, विभागों की तैयारियों पर हुई समीक्षा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने आज दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ की सभी संबंधित एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें गंभीर जलभराव, बिना गाद वाले नालों के ओवरफ्लो से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. LG दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई है कि इस स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की, क्योंकि वास्तव में मानसून का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है.

1:37 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान, युद्धस्तर पर की जाएगी व्यवस्था

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, ''पिछले 24 घंटों में दिल्ली में भारी बारिश हुई है. 1936 के बाद जून के महीने में इतनी बारिश कभी नहीं हुई...हमने पूरी रिपोर्ट बुलाई है.'' दोपहर 2 बजे मंत्रियों की बैठक जिसमें PWD मंत्री होंगे, MCD, PWD के लोग होंगे और हम अन्य एजेंसियों से भी बात करेंगे कि क्या किया जा सकता है ताकि आगे कोई नुकसान न हो और इसके लिए युद्ध स्तर पर कुछ व्यवस्था की जानी चाहिए। , इसलिए दोपहर 2 बजे की उस बैठक में, मुझे लगता है कि कई दिशा-निर्देश दिए जाएंगे..."

1:31 PM, 28 Jun 2024 (IST)

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह हुई सबसे अधिक 228 मिमी रिकॉर्ड बारिश, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली: आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन का कहना है, "मानसून आज आगे बढ़ गया है... सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच दिल्ली में सबसे अधिक 228 मिमी बारिश दर्ज की और बाकी वेधशालाओं ने भारी बारिश की सूचना दी... उत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, खासकर उत्तर प्रदेश में, हमने कल और परसों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है"

12:46 PM, 28 Jun 2024 (IST)

मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती का बयान-कहा हमारा बुनियादी ढांचा इतनी भारी बारिश के लिए तैयार नहीं

AAP विधायक सोमनाथ भारती का कहना है कि "विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 1936 में जून के महीने में 235 मिमी बारिश हुई थी, आज 1936 के बाद जून के महीने में 228 मिमी की दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है. 'बुनियादी ढांचा इतनी भारी बारिश से निपटने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया..."

11:48 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के घर के बाहर भारी जल जमाव, दोपहर 2 बजे दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक

पूरी दिल्ली में इस वक्त बारिश के पानी से लोग परेशान हो गए हैं. ये तस्वीरें दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के घर के बाहर की है. जो पिछले दिनों दिल्ली में पानी की किल्लत पर अनशन पर बैठी थी. बीते दिन गुरूवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. वो LNJP अस्पताल में भर्ती थीं. अनशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

11:35 AM, 28 Jun 2024 (IST)

मिंटो रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद किया, बारिश के बाद यहां भारी मिंटो ब्रिज के नीच भारी जलजमाव

राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश से मिंटो अंडरपास में जलभराव हो गया है. अंडरपास में जल भराव की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अंडरपास की आवाजाही को पूरी तरीके से बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मिंटो ब्रिज के अंडर पास में जल भराव के कारण कमला मार्केट से कनॉट प्लेस की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ मिंटो रोड पर यातायात प्रभावित है

मिंटो रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद किया (SOURCE: ETV BHARAT)

11:21 AM, 28 Jun 2024 (IST)

बारिश, जलजमाव के बीच दिल्ली के मयूर विहार इलाके में कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण मयूर विहार इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया. वाहनों की धीमी गति देखी जा रही है. यहां सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

11:06 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में भारी जलजमाव पर मेयर शैली ओबेरॉय का बयान-'पिछली बार से बेहतर हालात'

पूरी दिल्ली में जलभराव पर मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है, ''हालात पिछली बार से कहीं बेहतर हैं. एक तरह से कहें तो यह मॉनसून की पहली बारिश है. ऐसे सभी पॉइंट्स को आज चिन्हित कर लिया गया है. सभी विभाग और अधिकारी जमीन पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है, आज के बाद दिल्ली के लोगों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा..."

11:04 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के एम्स इलाके की ड्रोन से तस्वीरें, ये इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है

दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास का पूरा इलाका पानी से भर गया है. यहां कई बस और गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही है.

10:56 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में भारी जलभराव के बीच दुपहिया वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत

पूरी दिल्ली इस वक्त पानी-पानी नजर आ रही है, शुक्रवार लोग घर से निकले तो उनके लिए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

10:53 AM, 28 Jun 2024 (IST)

शांतिपथ पर जलभराव की तस्वीरें

दिल्ली के शांतपथ पर भारी भलजमाव हो गया. दिल्ली में गुरूवार से लगातार भारी बरसात हो रही है.

10:49 AM, 28 Jun 2024 (IST)

बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी जलजमाव के बीच चलाई नाव, साधा PWD पर निशाना

बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार का विरोध जताया, उन्हें NH-9 पर रबड़ की नाव में बैठकर चप्पू चलाते देखा गया. इस दौरान पार्षद रविंदर नेगी ने कहा कि सभी पीडब्ल्यूडी के नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. मानसून से पहले इनकी सफाई नहीं हुई ऐसा इसलिए हो रहा है.

10:40 AM, 28 Jun 2024 (IST)

मिंटो ब्रिज जलभराव पर सांसद संजय सिंह का बयान, जल्द दुरूस्त किए जाने का दावा

मिंटो ब्रिज पर जलभराव पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि "यह एक ऐसा स्थान है जहां हर बारिश के बाद समस्या आती है इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा.

10:33 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के आजाद मार्केट अंडरपास में फंसे यात्रियों को किया जा रहा रेस्क्यू, यहां कई बसें पानी में डूब गई हैं

आजाद मार्केट अंडरपास में बेहद भयावह तस्वीरें सामने आई है यहां यात्रियों को रस्सी से रेस्कयू किया जा रहा है. गंभीर जलभराव के कारण फंसी बस से यात्रियों को बचाया जा रहा है. लोगों को रबर ट्यूब और रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.

10:30 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में सपा सांसद राम गोपाल यादव के घर घुसा पानी, बोले 'सुबह 4 बजे से NDMC अधिकारियों के संपर्क में, मेरे आवास में पानी घुस आया है'

सपा सांसद राम गोपाल यादव के दिल्ली आवास के बाहर पानी भर गया है उन्होंने कहा कि "एनडीएमसी तैयार नहीं है। बारिश देर से हुई, फिर भी उन्होंने नालों की सफाई नहीं की... अगर नालों की सफाई हो गई, तो ऐसी स्थिति कभी नहीं होगी। नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री , अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल, जनरल यहां रहते हैं। लेकिन जब पानी भर जाता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है। आप देख सकते हैं कि संसद जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा। मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं , पानी हमारे आवासों में घुस गया है..

10:22 AM, 28 Jun 2024 (IST)

SP सांसद राम गोपाल यादव को उनका स्टाफ उठाकर गाड़ी में बैठाते हुए दिखा, उनके आवास के बाहर भारी जलभराव हुआ है

सपा सांसद राम गोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोग उनकी कार तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं क्योंकि उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

10:13 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के मूलचंद इलाके के अंडरपास की तस्वीरें, डूब गया ट्रक

लगातार बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर जलजमाव के कारण कई वाहन डूब गए. तस्वीरें मूलचंद अंडरपास की है.

10:00 AM, 28 Jun 2024 (IST)

साकेत मेट्रो स्टेशन पर फंसे ऑफिस जाने वाले लोग, कमर तक पानी में चलने को मजबूर

साउथ दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड से लेकर साकेत मेट्रो स्टेशन तक जबरदस्त वॉटर लॉगिंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जो लोग मेट्रो पकड़ने आए थे. मेट्रो बंद होने के कारण सभी लोग वापस जा रहे हैं, साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में लगभग 50 से 100 गाड़ियां डूबी हुई हैं लोगों को बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.

साकेत मेट्रो स्टेशन पर भारी जलभराव (SOURCE: ETV BHARAT)

9:56 AM, 28 Jun 2024 (IST)

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के लोधी एस्टेट स्थित आवास के बाहर पानी भरा, गाड़ियों का निकलना नामुमकिन जैसा

लगातार भारी बारिश के बाद लोधी एस्टेट इलाके में भीषण जलभराव हो गया है. ये इलाका पूरी तरह से जलमग्न है और किसी भी वाहन की आवाजाही संभव नहीं है. सपा सांसद रामगोपाल यादव के आवास के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं. इस इलाके में कई केंद्रीय मंत्री और सांसद रहते हैं.

9:52 AM, 28 Jun 2024 (IST)

राहत के साथ आफत लाई दिल्ली में बारिश, दरिया बना आजाद मार्केट अंडरपास

आजाद मार्केट में बने अंडर पास में पूरी तरह से पानी भर गया है यहां खड़े ट्रक जलमग्न हो चुके हैं.

9:40 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के एम्स-सफदरजंग अस्पताल के आसपास भारी जलजमाव, डूबी गाड़ी, बेबस जनता

लगातार बारिश के कारण दिल्ली के सफदरजंग और एम्स इलाके में बहुत ही ज्यादा पानी भर गया है. लोग कमर भर पानी में चलने को मजबूर हैं. कई जगहों पर एंबुलेंस डूब गई है वहीं अस्पताल के नजदीक काले रंग की एक गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूबी नजर आ रही है. पैदल चलने वाले राहगीर इस वक्त बेबस नजर आ रहे हैं. गहरे पानी में पैदल चलकर रास्ता पार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

9:27 AM, 28 Jun 2024 (IST)

संगम विहार इलाके में जलजमाव के कारण ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां

सरिता विहार: लगातार भारी बारिश के कारण जलजमाव होने से सरिता विहार इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया है. गाड़ियां रेंगने को मजबूर है.

9:26 AM, 28 Jun 2024 (IST)

ITO में गाड़ियां डूबने की कगार पर

दिल्ली के ITO इलाके की तस्वीरें सामने आई हैं जहां जलभराव से लोगों के वाहन पानी में डूबने की कगार पर है. यहां कई गाड़ियां और बस फंसे हुए नजर आ रहे हैं. यहां पुलिस की बेरिकेडिंग जलमग्न हो गई है.

9:20 AM, 28 Jun 2024 (IST)

4 साल पहले 2020 में मिंटो रोड पर डूब गई थी डीटीसी बस, 2024 तक भी नहीं बदले हालात

पुरानी दिल्ली से नई दिल्ली को जोड़ने वाली मिंटो ब्रिज दिल्ली की पहली बारिश में ही जलमग्न हो गया. शुक्रवार तड़के से दिल्ली में हो रही झमाझम बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने से एहतियातन इसे बंद कर दिया गया. कनॉट प्लेस से सटे मिंटो ब्रिज में तकरीबन हर बारिश के बाद जलभराव हो जाता है. आज सुबह इस ब्रिज के नीचे भारी जलभराव में एक ट्रक और एक काले रंग की गाड़ी डूब गई. इससे पहले साल 2020 में एक लाल रंग की डीटीसी बस मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव में डूब गई थी. बीते साल लोक निर्माण विभाग और स्थानीय निकाय एमसीडी ने दावा किया था कि अब इस ब्रिज के नीचे पानी जमा नहीं होगा. बावजूद शुक्रवार को मिंटो ब्रिज के नीचे बारिश का इतना पानी भर गया कि एक कार इसमें डूब गई. इससे पहले इस ब्रिज के नीचे पानी जमा होने से एक शख्स की मौत भी हो चुकी है.

MINTO BRIDGE
मिंटो ब्रिज पर पहले भी डूबी बस (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, एक दिन की बारिश में पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. लुटियंस ज़ोन से लेकर पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली सभी इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. यहां तक कि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई हिस्सों में भी पानी भरने की खबरें हैं. यहां एयरपोर्ट कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत कर पानी हटाने का काम किया.यहां बारिश के बाद टर्मिनल वन की छत का एक हिस्सा भी भरभरा कर गिर गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं कर्तव्य पथ से लेकर ऑरबिंदो मार्ग, मूलचंद, मधु विहार, भीकाजी कामा प्लेस समेत तमाम इलाकों में भारी जलजमाव से लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. सबसे ज्यादा भयावह तस्वीरें सामने आई हैं दिल्ली के मिंटो रोड इलाके से जहां मिंटो ब्रिज के नीचे भरे पानी में एक ट्रक और एक काले रंग की गाड़ी डूब गए.

LIVE FEED

5:37 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दो महीने तक अफसरों की छुट्टी रद्द

दिल्ली एनसीआर में हुए जल जमाव को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर में प्री-मानसून बारिश के मद्देनजर नालियों और बंद सीवर लाइनों के बैक फ्लो की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर वापस आने के लिए कहा जाए और अगले दो महीनों तक कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि गाद निकालने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है और बाढ़ नियंत्रण आदेश भी जारी नहीं किया गया है.

5:32 PM, 28 Jun 2024 (IST)

शिकायत दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली में हुई बारिश से उत्पन्न हालात के बाद सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने बैठक की. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर जल मंत्री आतिशी ने हर विभाग को QRT (क्विक रेस्पॉन्स टीम) टीम बनाने के निर्देश दिए हैं. यह टीम जलभराव से संबंधित शिकायत को कैसे दूर कर सकते हैं, यह कार्य करेगी. आम लोगों को जलभराव से संबंधित शिकायत और सूचना देने के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1800110093 और 8130188222 जारी किया है.

2:20 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स दफ्तर में पानी घुसा

भारी बारिश के बाद दक्षिणी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स दफ्तर में पानी घुसा

2:16 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में जलजमाव की मौजूदा स्थिति पर LG ने बुलाई बैठक, विभागों की तैयारियों पर हुई समीक्षा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने आज दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ की सभी संबंधित एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें गंभीर जलभराव, बिना गाद वाले नालों के ओवरफ्लो से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. LG दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई है कि इस स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की, क्योंकि वास्तव में मानसून का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है.

1:37 PM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान, युद्धस्तर पर की जाएगी व्यवस्था

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, ''पिछले 24 घंटों में दिल्ली में भारी बारिश हुई है. 1936 के बाद जून के महीने में इतनी बारिश कभी नहीं हुई...हमने पूरी रिपोर्ट बुलाई है.'' दोपहर 2 बजे मंत्रियों की बैठक जिसमें PWD मंत्री होंगे, MCD, PWD के लोग होंगे और हम अन्य एजेंसियों से भी बात करेंगे कि क्या किया जा सकता है ताकि आगे कोई नुकसान न हो और इसके लिए युद्ध स्तर पर कुछ व्यवस्था की जानी चाहिए। , इसलिए दोपहर 2 बजे की उस बैठक में, मुझे लगता है कि कई दिशा-निर्देश दिए जाएंगे..."

1:31 PM, 28 Jun 2024 (IST)

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह हुई सबसे अधिक 228 मिमी रिकॉर्ड बारिश, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली: आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन का कहना है, "मानसून आज आगे बढ़ गया है... सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच दिल्ली में सबसे अधिक 228 मिमी बारिश दर्ज की और बाकी वेधशालाओं ने भारी बारिश की सूचना दी... उत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, खासकर उत्तर प्रदेश में, हमने कल और परसों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है"

12:46 PM, 28 Jun 2024 (IST)

मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती का बयान-कहा हमारा बुनियादी ढांचा इतनी भारी बारिश के लिए तैयार नहीं

AAP विधायक सोमनाथ भारती का कहना है कि "विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 1936 में जून के महीने में 235 मिमी बारिश हुई थी, आज 1936 के बाद जून के महीने में 228 मिमी की दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है. 'बुनियादी ढांचा इतनी भारी बारिश से निपटने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया..."

11:48 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के घर के बाहर भारी जल जमाव, दोपहर 2 बजे दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक

पूरी दिल्ली में इस वक्त बारिश के पानी से लोग परेशान हो गए हैं. ये तस्वीरें दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के घर के बाहर की है. जो पिछले दिनों दिल्ली में पानी की किल्लत पर अनशन पर बैठी थी. बीते दिन गुरूवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. वो LNJP अस्पताल में भर्ती थीं. अनशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

11:35 AM, 28 Jun 2024 (IST)

मिंटो रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद किया, बारिश के बाद यहां भारी मिंटो ब्रिज के नीच भारी जलजमाव

राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश से मिंटो अंडरपास में जलभराव हो गया है. अंडरपास में जल भराव की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अंडरपास की आवाजाही को पूरी तरीके से बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मिंटो ब्रिज के अंडर पास में जल भराव के कारण कमला मार्केट से कनॉट प्लेस की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ मिंटो रोड पर यातायात प्रभावित है

मिंटो रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद किया (SOURCE: ETV BHARAT)

11:21 AM, 28 Jun 2024 (IST)

बारिश, जलजमाव के बीच दिल्ली के मयूर विहार इलाके में कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण मयूर विहार इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया. वाहनों की धीमी गति देखी जा रही है. यहां सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

11:06 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में भारी जलजमाव पर मेयर शैली ओबेरॉय का बयान-'पिछली बार से बेहतर हालात'

पूरी दिल्ली में जलभराव पर मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है, ''हालात पिछली बार से कहीं बेहतर हैं. एक तरह से कहें तो यह मॉनसून की पहली बारिश है. ऐसे सभी पॉइंट्स को आज चिन्हित कर लिया गया है. सभी विभाग और अधिकारी जमीन पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है, आज के बाद दिल्ली के लोगों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा..."

11:04 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के एम्स इलाके की ड्रोन से तस्वीरें, ये इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है

दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास का पूरा इलाका पानी से भर गया है. यहां कई बस और गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही है.

10:56 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में भारी जलभराव के बीच दुपहिया वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत

पूरी दिल्ली इस वक्त पानी-पानी नजर आ रही है, शुक्रवार लोग घर से निकले तो उनके लिए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

10:53 AM, 28 Jun 2024 (IST)

शांतिपथ पर जलभराव की तस्वीरें

दिल्ली के शांतपथ पर भारी भलजमाव हो गया. दिल्ली में गुरूवार से लगातार भारी बरसात हो रही है.

10:49 AM, 28 Jun 2024 (IST)

बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी जलजमाव के बीच चलाई नाव, साधा PWD पर निशाना

बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार का विरोध जताया, उन्हें NH-9 पर रबड़ की नाव में बैठकर चप्पू चलाते देखा गया. इस दौरान पार्षद रविंदर नेगी ने कहा कि सभी पीडब्ल्यूडी के नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. मानसून से पहले इनकी सफाई नहीं हुई ऐसा इसलिए हो रहा है.

10:40 AM, 28 Jun 2024 (IST)

मिंटो ब्रिज जलभराव पर सांसद संजय सिंह का बयान, जल्द दुरूस्त किए जाने का दावा

मिंटो ब्रिज पर जलभराव पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि "यह एक ऐसा स्थान है जहां हर बारिश के बाद समस्या आती है इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा.

10:33 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के आजाद मार्केट अंडरपास में फंसे यात्रियों को किया जा रहा रेस्क्यू, यहां कई बसें पानी में डूब गई हैं

आजाद मार्केट अंडरपास में बेहद भयावह तस्वीरें सामने आई है यहां यात्रियों को रस्सी से रेस्कयू किया जा रहा है. गंभीर जलभराव के कारण फंसी बस से यात्रियों को बचाया जा रहा है. लोगों को रबर ट्यूब और रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.

10:30 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में सपा सांसद राम गोपाल यादव के घर घुसा पानी, बोले 'सुबह 4 बजे से NDMC अधिकारियों के संपर्क में, मेरे आवास में पानी घुस आया है'

सपा सांसद राम गोपाल यादव के दिल्ली आवास के बाहर पानी भर गया है उन्होंने कहा कि "एनडीएमसी तैयार नहीं है। बारिश देर से हुई, फिर भी उन्होंने नालों की सफाई नहीं की... अगर नालों की सफाई हो गई, तो ऐसी स्थिति कभी नहीं होगी। नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री , अन्य मंत्री, नौसेना एडमिरल, जनरल यहां रहते हैं। लेकिन जब पानी भर जाता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है। आप देख सकते हैं कि संसद जाने के लिए मुझे क्या करना पड़ा। मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं , पानी हमारे आवासों में घुस गया है..

10:22 AM, 28 Jun 2024 (IST)

SP सांसद राम गोपाल यादव को उनका स्टाफ उठाकर गाड़ी में बैठाते हुए दिखा, उनके आवास के बाहर भारी जलभराव हुआ है

सपा सांसद राम गोपाल यादव को उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोग उनकी कार तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं क्योंकि उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

10:13 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के मूलचंद इलाके के अंडरपास की तस्वीरें, डूब गया ट्रक

लगातार बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर जलजमाव के कारण कई वाहन डूब गए. तस्वीरें मूलचंद अंडरपास की है.

10:00 AM, 28 Jun 2024 (IST)

साकेत मेट्रो स्टेशन पर फंसे ऑफिस जाने वाले लोग, कमर तक पानी में चलने को मजबूर

साउथ दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड से लेकर साकेत मेट्रो स्टेशन तक जबरदस्त वॉटर लॉगिंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जो लोग मेट्रो पकड़ने आए थे. मेट्रो बंद होने के कारण सभी लोग वापस जा रहे हैं, साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में लगभग 50 से 100 गाड़ियां डूबी हुई हैं लोगों को बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.

साकेत मेट्रो स्टेशन पर भारी जलभराव (SOURCE: ETV BHARAT)

9:56 AM, 28 Jun 2024 (IST)

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के लोधी एस्टेट स्थित आवास के बाहर पानी भरा, गाड़ियों का निकलना नामुमकिन जैसा

लगातार भारी बारिश के बाद लोधी एस्टेट इलाके में भीषण जलभराव हो गया है. ये इलाका पूरी तरह से जलमग्न है और किसी भी वाहन की आवाजाही संभव नहीं है. सपा सांसद रामगोपाल यादव के आवास के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं. इस इलाके में कई केंद्रीय मंत्री और सांसद रहते हैं.

9:52 AM, 28 Jun 2024 (IST)

राहत के साथ आफत लाई दिल्ली में बारिश, दरिया बना आजाद मार्केट अंडरपास

आजाद मार्केट में बने अंडर पास में पूरी तरह से पानी भर गया है यहां खड़े ट्रक जलमग्न हो चुके हैं.

9:40 AM, 28 Jun 2024 (IST)

दिल्ली के एम्स-सफदरजंग अस्पताल के आसपास भारी जलजमाव, डूबी गाड़ी, बेबस जनता

लगातार बारिश के कारण दिल्ली के सफदरजंग और एम्स इलाके में बहुत ही ज्यादा पानी भर गया है. लोग कमर भर पानी में चलने को मजबूर हैं. कई जगहों पर एंबुलेंस डूब गई है वहीं अस्पताल के नजदीक काले रंग की एक गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूबी नजर आ रही है. पैदल चलने वाले राहगीर इस वक्त बेबस नजर आ रहे हैं. गहरे पानी में पैदल चलकर रास्ता पार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

9:27 AM, 28 Jun 2024 (IST)

संगम विहार इलाके में जलजमाव के कारण ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां

सरिता विहार: लगातार भारी बारिश के कारण जलजमाव होने से सरिता विहार इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया है. गाड़ियां रेंगने को मजबूर है.

9:26 AM, 28 Jun 2024 (IST)

ITO में गाड़ियां डूबने की कगार पर

दिल्ली के ITO इलाके की तस्वीरें सामने आई हैं जहां जलभराव से लोगों के वाहन पानी में डूबने की कगार पर है. यहां कई गाड़ियां और बस फंसे हुए नजर आ रहे हैं. यहां पुलिस की बेरिकेडिंग जलमग्न हो गई है.

9:20 AM, 28 Jun 2024 (IST)

4 साल पहले 2020 में मिंटो रोड पर डूब गई थी डीटीसी बस, 2024 तक भी नहीं बदले हालात

पुरानी दिल्ली से नई दिल्ली को जोड़ने वाली मिंटो ब्रिज दिल्ली की पहली बारिश में ही जलमग्न हो गया. शुक्रवार तड़के से दिल्ली में हो रही झमाझम बारिश के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने से एहतियातन इसे बंद कर दिया गया. कनॉट प्लेस से सटे मिंटो ब्रिज में तकरीबन हर बारिश के बाद जलभराव हो जाता है. आज सुबह इस ब्रिज के नीचे भारी जलभराव में एक ट्रक और एक काले रंग की गाड़ी डूब गई. इससे पहले साल 2020 में एक लाल रंग की डीटीसी बस मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव में डूब गई थी. बीते साल लोक निर्माण विभाग और स्थानीय निकाय एमसीडी ने दावा किया था कि अब इस ब्रिज के नीचे पानी जमा नहीं होगा. बावजूद शुक्रवार को मिंटो ब्रिज के नीचे बारिश का इतना पानी भर गया कि एक कार इसमें डूब गई. इससे पहले इस ब्रिज के नीचे पानी जमा होने से एक शख्स की मौत भी हो चुकी है.

MINTO BRIDGE
मिंटो ब्रिज पर पहले भी डूबी बस (ETV BHARAT)
Last Updated : Jun 28, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.