मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र में निगम की ओर से बनवाए गए रिटर्निंग वॉल और सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई है. सड़क और रिटर्निंग वॉल बनाने वाले ठेकेदार पर घटिया मटेरियल के उपयोग का आरोप लगा है. बारिश के कारण रिटर्निंग वॉल धराशायी हो गई और सड़कें जर्जर हो गई.
भारी बारिश में खुली निगम की पोल: चिरमिरी नगर पालिका निगम में कराए गए कामों में गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इन दिनों जिले में भारी बारिश हो रही है. बरसात में निगम के ठेकेदारों की पोल खुल रही है. नगर निगम के ठेकेदारों के द्वारा एक रिटर्निंग वॉल बनवाया गया था. जो कि भारी बारिश में धराशाई हो गया. सड़क के किनारे में बनाए गए रिटर्निंग वॉल में दरारें आ गई है. जो कभी भी पानी के वजह से धंस सकता है. पूरे चिरमिरी में बनाई गई इन सड़कों को डेढ़ साल भी नहीं हुआ है. इन सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं.
ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप: इस बीच स्थानीय लोग ठेकेदार पर घूसखोरी का आरोप लगा रहे हैं. इस बारे में निगम के ही राजकुमार मिश्रा ने कहा कि, "हल्दीबाड़ी से कालीबाड़ी के नीचे एक रिटर्निंग वॉल बनाया गया है, जो 10 इंच चौड़ा है. इसमें सीमेंट की मात्रा इतनी लगाई गई है कि इस रिटर्निंग वॉल को अगर मिट्टी से जोड़ दिया जाता तो ज्यादा मजबूत होती. यहां भ्रष्टाचार हुआ है.इसके साथ ही जो सड़कें बनाई गई हैं, उसमें जो गिट्टी और डामर का मिश्रण किया जाता है, उसमें अनुपात का पालन ही नहीं किया गया. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. साथ ही रिटर्निंग वॉल भी गिर गया है. साफ पता चलता है कि भ्रष्टाचार हुआ है."
"चिरमिरी में अभी बारिश के वजह से जगह-जगह सड़क किनारे दरारें आ गई हैं. बारिश बंद होते ही हम लोग उसे रिपेयर करने का काम करेंगे. सड़कों की भी वापस मरम्मत कराई जाएगी." -रामप्रसाद आंचल, आयुक्त, चिरमिरी नगर निगम
बता दें कि निगम की ओर से बनाए गए रिटर्निंग वॉल में गड़बड़ी पाई गई है. साथ ही सड़क का भी जल्द निर्माण किए जाने का आश्वासन निगम की ओर से दिया गया है.