ETV Bharat / state

बूंदी में भारी बारिश, जलमग्न हुई कॉलोनियां, सड़कें बनीं दरिया - Heavy Rain

Heavy Rain In Bundi, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद गुरुवार अलसुबह से ही बूंदी में भारी बारिश का दौर जारी है. शहर की सड़कें और कॉलोनियों में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं, जिले के कई गावों का संपर्क सड़कों से टूट गया है. इन सब के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Heavy Rain In Bundi
जलमग्न हुई कॉलोनियां (ETV BHARAT Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 3:21 PM IST

बूंदी में भारी बारिश (ETV BHARAT Bundi)

बूंदी : जिले में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद अलसुबह से बारिश का दौर जारी है. बूंदी शहर में नदी नाले उफान पर हैं. भारी पानी की आवक से शहर के बालचंदपाड़ा स्थित नवल सागर और जैतसागर से लगातार पानी की निकासी जारी है. इससे नागदी बाजार में तीसरी बार 5 फीट से अधिक पानी भर गया है. मौजूदा आलम यह है कि लोग रास्ता तक पार नहीं कर पा रहे हैं.

इसके चलते शहर की महावीर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनियां जलमग्न हो गई है और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के निचली कॉलोनी व अन्य इलाकों के मकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे घर में रखे खाने पीने और अन्य सामान भीग गए. ऐसे में जलभराव की समस्या के बीच लोग मकान की दूसरी मंजिल व छत पर शरण लेने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लगा लंबा ट्रैफिक जाम, गाड़ियों में फंसे लोग - Heavy rain in Jaipur

वहीं, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा ने नवल सागर, जैतसागर, महावीर कॉलोनी , नैनवा रोड सहित जल भराव वाले क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है. जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इधर, लगातार जारी मूसलाधार बारिश से बूंदी शहर व ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई गांवों में अत्याधिक जलभराव के कारण रास्तें बंद हो गए हैं.

बूंदी में भारी बारिश (ETV BHARAT Bundi)

बूंदी : जिले में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद अलसुबह से बारिश का दौर जारी है. बूंदी शहर में नदी नाले उफान पर हैं. भारी पानी की आवक से शहर के बालचंदपाड़ा स्थित नवल सागर और जैतसागर से लगातार पानी की निकासी जारी है. इससे नागदी बाजार में तीसरी बार 5 फीट से अधिक पानी भर गया है. मौजूदा आलम यह है कि लोग रास्ता तक पार नहीं कर पा रहे हैं.

इसके चलते शहर की महावीर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनियां जलमग्न हो गई है और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के निचली कॉलोनी व अन्य इलाकों के मकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे घर में रखे खाने पीने और अन्य सामान भीग गए. ऐसे में जलभराव की समस्या के बीच लोग मकान की दूसरी मंजिल व छत पर शरण लेने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लगा लंबा ट्रैफिक जाम, गाड़ियों में फंसे लोग - Heavy rain in Jaipur

वहीं, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा ने नवल सागर, जैतसागर, महावीर कॉलोनी , नैनवा रोड सहित जल भराव वाले क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है. जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इधर, लगातार जारी मूसलाधार बारिश से बूंदी शहर व ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई गांवों में अत्याधिक जलभराव के कारण रास्तें बंद हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.