भिवानी : हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को मानसून की जोरदार बारिश देखने को मिली. लोगों को बारिश से जहां राहत मिली है, वहीं भिवानी शहर के कई जगहों पर बस्तियों और सड़कों पर खासा जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भिवानी में जमकर हुई बारिश : भिवानी में आज बदरा झूम कर बरसे और करीब 26 एमएम बारिश पूरे भिवानी में दर्ज की गई. अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. साथ ही बारिश से किसानों को लाभ पहुंचा है. किसान आपने खेतों में अब फसलों की बिजाई कर सकेंगे.
बारिश से कई इलाकों में जलभराव : वहीं बारिश कई लोगों के लिए आफत भी लेकर आई. भारी बारिश के चलते शहर के निचले क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया. बारिश के चलते भिवानी के दिनोद गेट, जोगीवाला मंदिर के पास, हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर, कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक, बावड़ी गेट समेत अनेक जगहों पर जलभराव की ख़बर है. वहीं इस बीच बारिश के चलते कई जगहों पर सीवरेज और नाले ओवरफ्लो होते हुए भी नज़र आए. भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए सभी जगहों पर जाकर चेक किया जाए और जहां भी जलभराव है, वहां से पानी को जल्द से जल्द निकालने के इंतज़ाम किए जाए. वहीं इस बीच शहर के लोग भी बारिश के बाद जलभराव से काफी नाराज़ दिखे और उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल निकासी के लिए पहले से अच्छे इंतज़ाम करने चाहिए थे. कम से कम अब प्रशासन बेहतर इंतजाम कर दें जिससे आगे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 11 जिलों में बारिश की चेतावनी, आंधी से जींद में पेड़ उखड़े, अंबाला और नूंह में जमकर बरसे मेघा
ये भी पढ़ें : टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल छुपाकर बनाता था अश्लील वीडियो, पंचकूला की लड़कियों ने बीच सड़क धो डाला
ये भी पढ़ें : ट्यूशन ना जाने पर मां ने डांटा, हरियाणा के पंचकूला में स्टूडेंट ने कर डाली खुदकुशी