बीजापुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इस बीच बस्तर संभाग का नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में भारी बारिश के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चूका है. इस बीच छत्तीसगढ़ नगर सेना के बचाव दल अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं.
कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क: दरअसल बीजापुर जिले में लगातार बारिश के कारण इंद्रावती और तालपेरू नदी उफान पर है. इस कारण भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर सहित उसूर ब्लॉक के कई गांवों का जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
छत्तीसगढ़ में गांव टापू बने: इंद्रावती नदी में जल स्तर बढ़ने से तारलागुड़ा इलाका फिर टापू बन गया है. रामपुरम और तेकूलगुडम नेशनल हाइवे पर जाम जैसे हालात हैं. बाढ़ की जद में कई गांव आ चुके हैं. इसमें देपला, मेटलाचेरू, दुधेडा, तारुड, भद्रकाली, तारलागुडा, अन्नारम सहित दर्जन भर से ज्यादा गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है.
रोजमर्रा की सामग्री के लिए भी मुश्किल: भोपालपटनम से सटे महाराष्ट्र सोमनपल्ली के पास इंद्रावती का पानी रोड तक पहुंच गया है, जिससे रास्ता बंद हो गया है. मार्ग बंद होने और बारिश के कारण लोगों को रोजमर्रा की सामग्री के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ के देवदूत दल बल के साथ तैनात: भारी बारिश के बीच नगरसेना का बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ नदी नालों में तैनात है. ये जरूरतमंदों के अलावा बीमार लोगों को नदी पार कर अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. नगर सेना के जवानों ने एक प्रसूता महिला और उसके बच्चे को उफनती नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग की सूचना पर पेधाकव्वाली नदी से नवजात और उसकी मां को सुरक्षित नदी पार करा कर अस्पताल पहुंचाया गया.