ETV Bharat / state

दिल्ली में मानसून की पहली बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव - WATERLOGGING IN DELHI - WATERLOGGING IN DELHI

delhi news
बारिश बनी मुसीबत (ETB Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने दिल्ली को बदनाम कर दिया. मुसलाधार बारिश और उसके बाद सड़कों पर भरे पानी से मची अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सरकार और अफसर नींद से जागे. फिर बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ और कई फरमान जारी किए गए. दिल्ली सरकार ने एक बैठक में फैसला लिया कि जलभराव से निपटने के लिए तैयार कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी मौजूद रहेंगे. सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, जिस कॉल कर या मैसेज कर कंट्रोल रूम को जलजमाव की जानकारी दे सकते हैं. दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कहा कि पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से कई घंटों तक नाले भी ओवरफ्लो रहे. शनिवार को दिल्ली का क्या है स्थिति यहां जानें..

LIVE FEED

5:17 PM, 29 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी झमाझम बारिश हुई. यह तस्वीर के दिल्ली के पंडित पंत मार्ग की है. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी दी गई थी. बता दें कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव की समस्या देखी गई थी. इस बारिश के बाद अब लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

delhi news
दिल्ली में फिर बारिश (ETV Bharat)

1:53 PM, 29 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में जलभराव से लोग परेशान

दिल्ली में हुई बारिश के बाद जल भराव से लोग परेशान है. कुछ इलाकों में सड़क और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान है. पंजाबी बाग इलाके की कॉलोनी और जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोग जल भराव से बेहद परेशान है. शुक्रवार को बारिश थमने के घंटे बाद फिर शनिवार सुबह फिर बारिश हुई. घरों में पानी घुसने के बाद लोगों का खाना-पीना मुश्किल हो गया. यह तस्वीर पंजाबी बाग इलाके के जेजे क्लस्टर कॉलोनी की है. लोगों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की बात कह रहे थे इस बरसात से वाकई वही हाल हो गया है.

जलभराव से लोग परेशान (ETV Bharat)

12:46 PM, 29 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. यह नाजारा एम्स बेसमेंट पार्किंग का है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने दिल्ली को बदनाम कर दिया. मुसलाधार बारिश और उसके बाद सड़कों पर भरे पानी से मची अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सरकार और अफसर नींद से जागे. फिर बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ और कई फरमान जारी किए गए. दिल्ली सरकार ने एक बैठक में फैसला लिया कि जलभराव से निपटने के लिए तैयार कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी मौजूद रहेंगे. सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, जिस कॉल कर या मैसेज कर कंट्रोल रूम को जलजमाव की जानकारी दे सकते हैं. दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कहा कि पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से कई घंटों तक नाले भी ओवरफ्लो रहे. शनिवार को दिल्ली का क्या है स्थिति यहां जानें..

LIVE FEED

5:17 PM, 29 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी झमाझम बारिश हुई. यह तस्वीर के दिल्ली के पंडित पंत मार्ग की है. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी दी गई थी. बता दें कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव की समस्या देखी गई थी. इस बारिश के बाद अब लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

delhi news
दिल्ली में फिर बारिश (ETV Bharat)

1:53 PM, 29 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में जलभराव से लोग परेशान

दिल्ली में हुई बारिश के बाद जल भराव से लोग परेशान है. कुछ इलाकों में सड़क और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान है. पंजाबी बाग इलाके की कॉलोनी और जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोग जल भराव से बेहद परेशान है. शुक्रवार को बारिश थमने के घंटे बाद फिर शनिवार सुबह फिर बारिश हुई. घरों में पानी घुसने के बाद लोगों का खाना-पीना मुश्किल हो गया. यह तस्वीर पंजाबी बाग इलाके के जेजे क्लस्टर कॉलोनी की है. लोगों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की बात कह रहे थे इस बरसात से वाकई वही हाल हो गया है.

जलभराव से लोग परेशान (ETV Bharat)

12:46 PM, 29 Jun 2024 (IST)

दिल्ली में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. यह नाजारा एम्स बेसमेंट पार्किंग का है.

Last Updated : Jun 29, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.