रांची: झारखंड में अभी और बारिश होगी. हालांकि, वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से बारिश के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की गई है. किसानों को भी खेतों में जाने से मना किया गया है.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) August 13, 2024
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम ऐसा ही रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 19 अगस्त तक झारखंड के लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. झारखंड के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे मध्य भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसका असर पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार जिलों में कुछ जगहों पर देखने को मिलेगा.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) August 13, 2024
17 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में देखने को मिलेगा.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) August 13, 2024
बीते दिन के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला में दर्ज किया गया. जहां तापमान 37.1 डिग्री पहुंच गया. सबसे कम तापमान लातेहार जिले में दर्ज किया गया, यहां तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: