ETV Bharat / state

इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका - Jharkhand weather - JHARKHAND WEATHER

Rain in Jharkhand. झारखंड में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

Rain in Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 7:24 AM IST

रांची: झारखंड में अभी और बारिश होगी. हालांकि, वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से बारिश के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की गई है. किसानों को भी खेतों में जाने से मना किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम ऐसा ही रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 19 अगस्त तक झारखंड के लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. झारखंड के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे मध्य भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसका असर पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार जिलों में कुछ जगहों पर देखने को मिलेगा.

17 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में देखने को मिलेगा.

बीते दिन के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला में दर्ज किया गया. जहां तापमान 37.1 डिग्री पहुंच गया. सबसे कम तापमान लातेहार जिले में दर्ज किया गया, यहां तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:

होम्योपैथी के फायदे, बरसाती रोग में दवाई का सेलेक्शन ठीक हुआ तो जादू जैसा होगा असर! - Seasonal diseases

झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, वज्रपात का येलो अलर्ट! सात जिलों में अभी भी हुई है सामान्य से कम वर्षा - Yellow alert in Jharkhand

झारखंड अब सामान्य वर्षापात वाले राज्यों की सूची में शामिल, बढ़ रहा धान आच्छादन का रकबा! - Monsoon update

रांची: झारखंड में अभी और बारिश होगी. हालांकि, वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से बारिश के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की गई है. किसानों को भी खेतों में जाने से मना किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सामान्य रहा. कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम ऐसा ही रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 19 अगस्त तक झारखंड के लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. झारखंड के पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे मध्य भागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसका असर पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार जिलों में कुछ जगहों पर देखने को मिलेगा.

17 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में देखने को मिलेगा.

बीते दिन के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला में दर्ज किया गया. जहां तापमान 37.1 डिग्री पहुंच गया. सबसे कम तापमान लातेहार जिले में दर्ज किया गया, यहां तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:

होम्योपैथी के फायदे, बरसाती रोग में दवाई का सेलेक्शन ठीक हुआ तो जादू जैसा होगा असर! - Seasonal diseases

झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, वज्रपात का येलो अलर्ट! सात जिलों में अभी भी हुई है सामान्य से कम वर्षा - Yellow alert in Jharkhand

झारखंड अब सामान्य वर्षापात वाले राज्यों की सूची में शामिल, बढ़ रहा धान आच्छादन का रकबा! - Monsoon update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.