When Asana Cyclon Hit Madhya Pradesh: गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान 'असना' का असर मध्य प्रदेश में हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानि आईएमडी ने प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो चुका है. इसी वजह से प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इससे यहां जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर खतरा बना हुआ है. वहीं ज्यादा बारिश के कारण प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के हरदा, बैतूल, देवास, खरगोन और बुरहानपुर में भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद है. 1 सिंतबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग ने राजधानी में अगले 4 दिनों तक सूर्य निकलने की कम संभावना जताई है. इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ थोड़ी-थोड़ी बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के बताया कि इंदौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, खंडवा, रायसेन, धार, सीहोर, सहित 22 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रीवा, सतना, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, दमोह और शहडोल सहित 28 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें: अगस्त में बारिश ने तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड, मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा सितंबर का मौसम कुछ दिनों बाद फिर जमकर बरसेंगे बदरा, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम |
बारिश के बाद खोले जा रहे डैमों के गेट
प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. भारी वर्षा के कारण कई नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसी वजह से पुलिस-प्रशासन के द्वारा लोगों को नदी-नालों और तटीय इलाकों के नजदीक नहीं जाने की समझाइश भी दी जा रही है. साथ ही नदी किनारे निवासरत लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में बढ़ा हुआ पानी डैमों और बांधों पर दबाव बना रहा है. इसी वजह से 1 सितंबर को भोपाल के केरवा डैम के 3 गेट एक साथ खोले गए हैं. वहीं, उज्जैन के गंभीर बांध के 2 गेट और नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है.
बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और नर्मदापुरम में ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में यूं तो बारिश का अलर्ट है. मगर 10 जिलों में जमकर बारिश होगी. इसमें से जो जिले प्रमुख हैं उनमें खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच और गुना शामिल है.