ETV Bharat / state

राजस्थान के इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट, कठूमर में गिरा 113 एमएम पानी, गुलाबी नगरी को भी भिगोया - Heavy Rain alert - HEAVY RAIN ALERT

राजस्थान में लगातार भारी बारिश की दौर जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसी बीत प्रदेश के सात जिलों में रविवार को अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कठूमर में बीते 24 घंटे में 113 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

अतिभारी बारिश का अलर्ट
अतिभारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 6:25 PM IST

7 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के सात जिलों में आज अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कठूमर में बीते 24 घंटे में 113 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि जयपुर में भी अच्छी बारिश होने के बाद सड़कों पर पानी भर गया.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में कई जगहों पर अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी आशंका है. बीते 24 घंटे में कठूमर, देवली, बहरोड़, सुनेल, रूपवास, मंडावर कामां, उच्चैन, माउंट आबू, पाटन, मालाखेड़ा, बारां और सुरोठ में भारी बारिश दर्ज की गई है.

सबसे ज्यादा 113 एमएम बारिश कठूमर में हुई है. इधर, धौलपुर में पार्वती नदी में चार लड़कियां बह गईं. बताया जा रहा है कि ऋषि पंचमी के मौके पर नदी में नहाने गईं चार लड़कियां पानी के तेज बहाव में बह गईं. पुलिस और प्रशासन मौके पर है और एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लड़कियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

यहां बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट : इसके साथ ही अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, सीकर और नागौर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि टोंक, करौली, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, धौलपुर, चूरू, झालावाड़, जयपुर शहर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहां निचले इलाकों और अंडरपास में पानी भरने की संभावना है. नदी-नालों में अचानक पानी का बहाव तेज हो सकता है. नदी नालों की रपट और पुलिया पर सावधानी बरतने और बिजली कड़कने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अलर्ट जारी किया गया.

पांच संभाग में कल यह रहेगा मौसम का हाल : मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र आज राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर स्थित है और सतह से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) बन चुका है. इसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है. जिसके असर से 8-9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

12-13 सितंबर को फिर तेज बारिश के आसार : 10-11 सितंबर को पूर्वी राज के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.

7 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के सात जिलों में आज अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कठूमर में बीते 24 घंटे में 113 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि जयपुर में भी अच्छी बारिश होने के बाद सड़कों पर पानी भर गया.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में कई जगहों पर अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी आशंका है. बीते 24 घंटे में कठूमर, देवली, बहरोड़, सुनेल, रूपवास, मंडावर कामां, उच्चैन, माउंट आबू, पाटन, मालाखेड़ा, बारां और सुरोठ में भारी बारिश दर्ज की गई है.

सबसे ज्यादा 113 एमएम बारिश कठूमर में हुई है. इधर, धौलपुर में पार्वती नदी में चार लड़कियां बह गईं. बताया जा रहा है कि ऋषि पंचमी के मौके पर नदी में नहाने गईं चार लड़कियां पानी के तेज बहाव में बह गईं. पुलिस और प्रशासन मौके पर है और एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लड़कियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

यहां बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट : इसके साथ ही अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, सीकर और नागौर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि टोंक, करौली, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, धौलपुर, चूरू, झालावाड़, जयपुर शहर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहां निचले इलाकों और अंडरपास में पानी भरने की संभावना है. नदी-नालों में अचानक पानी का बहाव तेज हो सकता है. नदी नालों की रपट और पुलिया पर सावधानी बरतने और बिजली कड़कने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अलर्ट जारी किया गया.

पांच संभाग में कल यह रहेगा मौसम का हाल : मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र आज राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर स्थित है और सतह से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) बन चुका है. इसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है. जिसके असर से 8-9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

12-13 सितंबर को फिर तेज बारिश के आसार : 10-11 सितंबर को पूर्वी राज के कुछ भागों में मध्यम बारिश जारी रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.