नई दिल्ली: नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 की अधिसूचना के बाद, राजधानी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पूर्वोत्तर दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया नगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल रात में गश्त कर रहे हैं और फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि उसने सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, खजूरी खास और सीमापुरी सहित पूर्वोत्तर दिल्ली में संवेदशील क्षेत्रों की पहचान की है.
पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा कि हमने दो दिन फ्लैैग मार्च किया. हम और अधिक फ्लैग मार्च के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने की योजना बना रहे हैं. अपराधियों और उपद्रवियों की एक सूची भी बनाई गई है और वे पुलिस की निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं और गड़बड़ी फैलाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां 11 दिसंबर, 2019 को सीएए के पारित होने के बाद 15 दिसंबर, 2019 तक विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. मंगलवार सुबह में यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि CAA के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सोमवार शाम में पुलिस फोर्स ने शाहीन बाग मार्केट में फ्लैग मार्च भी किया.
शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया था. इसके अलावे यहां पर पुलिस वैरीकेड्स बड़ी संख्या में लाकर रख गए हैं. हालांकि यहां स्थिति समान्य है. शाहीन बाग मार्केट की दुकान खुली हुई. लोग सामान्य तरीके से खरीदारी करते नजर आए हैं. वही शाहीन बाग से गुजरने वाले दिल्ली नोएडा हाईवे पर भी सामान्य तरीके से यातायात होती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी आज, सुरक्षा ऐसी कि VIP शादियों को भी छोड़ा पीछे