ETV Bharat / state

पांवटा साहिब-शिलाई NH पर भारी भूस्खलन, मलबा आने से रास्ता बंद, दोनों ओर गाड़ियों की लगी लंबी कतारें - Nahan Landslide on NH - NAHAN LANDSLIDE ON NH

landslide on Paonta Sahib-Shillai NH: सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर उत्तरी के समीप भारी भूस्खलन से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई हैं. जिसकी वजह से एनएच पर रास्ता बंद हैं. लोग खतरे में जान डालकर चट्टान पर चढ़कर सड़क पार कर रहे हैं.

शिलाई में एनएच 707 पर भारी भूस्खलन
शिलाई में एनएच 707 पर भारी भूस्खलन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 5:10 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के शिलाई में पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर सुबह 4 बजे पहाड़ी में हुए भूस्खलन से भारी मलबा आ गया. जिसकी वजह से एनएच पर गाड़ियों का आवाजाही बंद है. जहां उत्तरी गांव के समीप भारी भूस्खलन हुआ है. लिहाजा, मुसाफिरों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे के दोनों ओर दर्जनों छोटे और बड़े वाहन फंसे हैं.

शिलाई में एनएच 707 पर भारी भूस्खलन
शिलाई में एनएच 707 पर भारी भूस्खलन (ETV Bharat)

दरअसल, यह हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर है, जिसका निर्माण कार्य शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए गले की फांस बन चुका है. फेज दो और फेज तीन में निर्माणाधीन ये हाईवे अक्सर बंद हो रहा है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फेज 3 का कार्य कर रही कंपनी की सबलेट कंपनी बरसात के दिनों में भी कटिंग का कार्य जारी रखा है, जिससे उत्तरी के पास भारी भूस्खलन हुआ है. यहां बड़ी बड़ी चट्टानें एनएच पर आ गिरी हैं. भूस्खलन आज सुबह 4 बजे के आसपास में हुआ है.

एनएच 707 पर लैंडस्लाइड
एनएच 707 पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)
मलबा आने से रास्ता बंद
मलबा आने से रास्ता बंद (ETV Bharat)

ग्रामीण सुरेश कुमार, नरेश शर्मा, संजीव ठाकुर, बलदेव सिंह, गुरुदत्त चौहान ने कहा, "मार्ग का कार्य कर रही कंपनी द्वारा क्रेशर और पैरापिट बनाने के लिए बरसात के दिनों में भी पहाड़ पर अंडर कट लगाया गए हैं, जिसके चलते पहाड़ का बड़ा हिसा टूटा है. इससे लोगों की निजी भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है".

लोगों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही कंपनी को बरसात के दिनों में कटिंग पर रोक लगाने के आदेश दिए जाएं और संबंधित कंपनी पर बरसात के समय पहाड़ों की कटिंग करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

मलबा पर चढ़कर लोग पार कर रहे सड़क
मलबा पर चढ़कर लोग पार कर रहे सड़क (ETV Bharat)

शिलाई उपमंडल के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा, "निर्माणाधीन कंपनी को जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं".

ये भी पढ़ें: एक साल पहले मलबे के भीतर काल के अंधकार में खो गए थे 20 जीवन, अभी भी हरे हैं शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी हादसे के जख्म

नाहन: सिरमौर जिले के शिलाई में पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर सुबह 4 बजे पहाड़ी में हुए भूस्खलन से भारी मलबा आ गया. जिसकी वजह से एनएच पर गाड़ियों का आवाजाही बंद है. जहां उत्तरी गांव के समीप भारी भूस्खलन हुआ है. लिहाजा, मुसाफिरों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे के दोनों ओर दर्जनों छोटे और बड़े वाहन फंसे हैं.

शिलाई में एनएच 707 पर भारी भूस्खलन
शिलाई में एनएच 707 पर भारी भूस्खलन (ETV Bharat)

दरअसल, यह हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर है, जिसका निर्माण कार्य शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए गले की फांस बन चुका है. फेज दो और फेज तीन में निर्माणाधीन ये हाईवे अक्सर बंद हो रहा है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फेज 3 का कार्य कर रही कंपनी की सबलेट कंपनी बरसात के दिनों में भी कटिंग का कार्य जारी रखा है, जिससे उत्तरी के पास भारी भूस्खलन हुआ है. यहां बड़ी बड़ी चट्टानें एनएच पर आ गिरी हैं. भूस्खलन आज सुबह 4 बजे के आसपास में हुआ है.

एनएच 707 पर लैंडस्लाइड
एनएच 707 पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)
मलबा आने से रास्ता बंद
मलबा आने से रास्ता बंद (ETV Bharat)

ग्रामीण सुरेश कुमार, नरेश शर्मा, संजीव ठाकुर, बलदेव सिंह, गुरुदत्त चौहान ने कहा, "मार्ग का कार्य कर रही कंपनी द्वारा क्रेशर और पैरापिट बनाने के लिए बरसात के दिनों में भी पहाड़ पर अंडर कट लगाया गए हैं, जिसके चलते पहाड़ का बड़ा हिसा टूटा है. इससे लोगों की निजी भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है".

लोगों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही कंपनी को बरसात के दिनों में कटिंग पर रोक लगाने के आदेश दिए जाएं और संबंधित कंपनी पर बरसात के समय पहाड़ों की कटिंग करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

मलबा पर चढ़कर लोग पार कर रहे सड़क
मलबा पर चढ़कर लोग पार कर रहे सड़क (ETV Bharat)

शिलाई उपमंडल के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा, "निर्माणाधीन कंपनी को जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं".

ये भी पढ़ें: एक साल पहले मलबे के भीतर काल के अंधकार में खो गए थे 20 जीवन, अभी भी हरे हैं शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी हादसे के जख्म

Last Updated : Aug 14, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.