भिलाई : ट्रैफिक व्यवस्था को ठेंगा दिखाता हुआ एक वीडियो कुछ दिन पहले भिलाई में वायरल हुआ था.जिसमें एक युवक बाइक पर स्टंटबाजी करता नजर आया था. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.जो देर सवेर भिलाई ट्रैफिक पुलिस के पास भी पहुंच गया.इस वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी तो बाइक पर हीरोपंती कर रहे युवक की कुंडली निकाली गई. जैसा की सभी को पता है कि पुलिस कुंडली निकालने के बाद क्या करती है. लिहाजा जनाब को बड़ी इज्जत देकर थाने में बुला लिया गया.इसके बाद जो हुआ उसके बाद शायद महोदय बाइक का इस्तेमाल स्टंटबाजी के लिए नहीं करेंगे.इससे पहले की हम आपको बताएं कि मामला क्या है,आईए जानते हैं आखिर कौन है ये शख्स जिसने कानून को ठेंगा दिखाने की कोशिश की.
रील्स के लिए जोखिम में जान : 16 फरवरी के दिन मरोदा फ्लाई ओव्हर में आम दिनों की तरह लोग एक तरफ से दूसरी ओर जा रहे थे. लेकिन अचानक लोगों की गाड़ियों के बीच में एक तेज तर्रार बाइक आई. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता.बाइक सवार तेज रफ्तार बाइक के ऊपर खड़ा होगा. ये सीन जिस किसी ने देखा उसके होश उड़ गए.क्योंकि ना तो सड़क खाली थी और ना ही बाइक की स्पीड कम.तेज रफ्तार ये बाइक सवार गाड़ियों से भरी सड़क पर स्टंटबाजी कर रहा था.इसी बीच किसी ने बाइक सवार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.हालांकि ये बाइक सवार खुद रील्स बनाने के चक्कर में अपने साथ दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल चुका था.
सोशल मीडिया के जरिए धराया स्टंटबाज : जब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसे पुलिस तक पहुंचाया. पुलिस ने वीडियो हाथ लगते ही बाइक नंबर के आधार पर स्टंटबाज की पतासाजी की. जिसके बाद स्टंटबाज को पुलिस ने ट्रैफिक ऑफिस बुलाया.जहां वाहन को जब्त करके कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने स्टंटबाज बाइक सवार को सबक सिखाते हुए 6 हजार का अर्थ दंड लगाया.साथ ही साथ अगली बार बाइक में स्टंट ना करने की हिदायत दी.