श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में आज एक सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है. चारों युवक गांव से रेलवे स्टेशन आ रहे थे.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हादसा सादुलशहर गांव प्रतापपुरा के निकट केआरडब्ल्यू नहर के मोड़ पर हुआ. गांव मन्नीवाली से चार युवक एक बाइक पर सवार होकर सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर आ रहे थे और सादुलशहर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गयी. भिड़ंत इतनी भयंकर थी की ट्रैक्टर के आगे का बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बाइक पर सवार युवक उछल कर दूर जा गिरे. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायल युवको को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि चार युवकों में से एक युवक ट्रेन में बिठाने के लिए तीन अन्य युवक गांव से सादुलशहर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे और यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भी पहुंचे.
पढ़ें: बांसवाड़ा में टायर फटने से कार पलटी, बूंदी की 2 महिलाओं की मौत, 8 घायल
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हादसा होते ही एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गयी ऐसे में एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची और सरकारी एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची. घायल युवक को निजी एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति अपना आक्रोश भी व्यक्त किया.