रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में 25 मई से नौतपा की शुरुआत होते ही गर्मी की तपिश बढ़ गई है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने 28 मई से लेकर 30 मई तक प्रदेश के कई जिलों के लिए हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री रहा.
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांची भोटला ने बताया कि "एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिमी बांग्लादेश तक बना हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बुधवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है."
रायपुर मौसम केंद्र से चेतावनी: रायपुर मौसम केंद्र की तरफ से गुरुवार को चेतावनी के रूप में बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर दिन और रात में हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है. दो दिनों के बाद 1 जून को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: बुधवार को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. जगदलपुर का तापमान भी बीते तीन दिनों से ज्यादा गर्म रहा. बुधवार को यहां 39.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री