पटना: बिहार में गर्मी लोगों को झुलसा रही है. अब सबकी निगाहें आठ लोकसभा सीटों पर टिकी हैं. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में शनिवार को मतदान होगा. ऐसे में मतदान के दिन मौसम की स्थिति की बात करें तो मौसम लोगों को परेशान करने वाला है. काराकाट, सासाराम, और बक्सर लोकसभा सीटों पर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
तीन लोकसभा सीट पर हीट वेव का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि शनिवार 1 जून को तीन संसदीय क्षेत्र काराकाट, बक्सर और सासाराम में हीट वेव का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पांच सीटें जो हैं पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, जहानाबाद और आरा में उमस भरी गर्मी होगी. गुरुवार देर रात पूर्णिया, किशनगंज समेत कुछ जिलों में मध्य रात्रि बारिश और कई जिलों में ठंडी हवा के कारण गुरुवार को राहत जरूर मिली है, लेकिन दक्षिण पश्चिम बिहार में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.
तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार: आनंद शंकर ने बताया कि पटना का तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच है, लेकिन 70% तक आद्रता होने के कारण 41 से 42 डिग्री सेल्सियस है. "हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन के समय गर्मी अधिक महसूस होती है. 1 जून को पटना जिले के तीनों संसदीय क्षेत्र में यह स्थिति बनी हुई है. ऐसे में मतदान करने जाते समय मतदाता प्रचुर मात्रा में पानी पीकर जाएं, मतदान के लिए कतार में लंबे समय तक खड़े होना है तो सिर को तौलिए अथवा छाता से ढक कर रखें."
13 जून को बिहार में दस्तक देगा मानसून: आनंद शंकर ने बताया कि जून महीना के प्रथम सप्ताह में शुरुआती दो-तीन दिन हीट वेव का असर दिखेगा, लेकिन उसके बाद बारिश होगी. तीन से चार जून को दक्षिण बिहार के क्षेत्र में भी बारिश की स्थिति बन रही है. अधिकतम तापमान में कमी आएगी. इसके अलावा मानसून भी अपने समय पर हैं. केरल में समय पर मानसून पहुंच गया है और उम्मीद है कि बिहार में भी 13 से 17 जून के बीच मानसून प्रदेश में दस्तक दे देगा.
जून में सामान्य से कम होगी बारिश: मौसम विभाग की माने तो जून के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा. मानसून की बारिश भी जून के महीने में सामान्य से कम होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सारण, वैशाली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें