रायपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज इन दिनों लोगों को परेशान कर रहा है. कभी सर्दी बढ़ रही तो कभी गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. रायपुर सहित कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा रही है. न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक का इजाफा नोट किया जा रहा है. सर्दी के मौसम में गर्मी हो रही है.
सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास: सर्दी के गायब हो जाने से राजधानी का वूलन मार्केट भी ठंडा पड़ गया है. प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री से लेकर 20.2 डिग्री तक पहुंच गया है. वूलन मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि 10 दिन पहले राजधानी में ठंड पड़ रही थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से ठंड गायब है.
मौसम विभाग का दावा: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मंगलवार से न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. जिसके बाद ठंड की दस्तक एक बार फिर होगी. गर्म कपड़ों की दुकान लगाने वालों को भी भरोसा है कि उनकी दुकानदारी में एक बार फिर तेजी आएगी.
तापमान में होगी गिरावट: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला का कहना है कि पिछले दो दिनों से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है. जिसकी वजह से उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्के बारिश के हालात बने. इसके साथ ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हल्के बादल छाए हुए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ही छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
मंगलवार से अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश को एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. उत्तर छत्तीसगढ़ के हिस्से में कोल्ड वेव जैसी स्थिति में निर्मित नहीं होगी. लेकिन ठंड का एहसास जरूर होगा. इसके साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाके में अगले दो से तीन दिन तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. :गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर
ऊनी कपड़ों का बाजार पड़ा मंदा: मौसम में आए बदलाव के चलते वूलन मार्केट का कारोबार मंदा पड़ने लगा है. दुकानदारों का कहना है कि 10 दिन पहले रायपुर में ठंड पड़ रही थी, लेकिन उसके बाद से ठंड गायब सी हो गई है. जिसकी वजह से व्यापार भी ठंडा पड़ गया है. गिने चुने ग्राहक ही सुबह और शाम के समय दुकानों तक पहुंच रहे हैं. राजधानी में सुबह और शाम के समय हल्की और गुलाबी ठंड महसूस हो रही है बाकी दिन में उमस और गर्मी है.
छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों का तापमान
- रायपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री.
- माना एयरपोर्ट पर न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री.
- पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री.
- अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री.
- जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री.
- दुर्ग में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री.
- राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री.
- लाभांडी रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया.