फतेहपुर/हमीरपुर : फतेहपुर में दोस्तों के साथ नहाने गए 6 लड़के यमुना नदी में डूब गए. इनमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य को चरवाहों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी मोहम्मद हसनैन, अनस खान, हसन उल्लाह के साथ फैसल खान निवासी जहांगीर नगर गहुरा और अंजना कबीर के रहने वाले वकार अहमद और फैज अहमद निवासी कबरा समेत 6 लोग यमुना नदी में नहाने पहुंचे थे. ये सभी गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे थाना क्षेत्र के परवेजपुर स्थित यमुना नदी घाट पर पहुंचे और लोग नहाने लगे.
नहाने के दौरान नदी में तेज बहाव के कारण हसनैन और फैसल बीच धार में फंस गए और डूबने लगे. उनकी चीख पुकार सुनकर साथ में नहा रहे अन्य चार साथियों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया और वे चारों भी गहरे पानी में चले गए. यह देख कर आसपास मौजूद चरवाहों ने नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद वकार, फैज, अनस और हबीब उल्लाह को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया.
वहीं हसनैन और फैसल को निकालने में देरी की वजह से मौत हो गई और उनके शव नदी से निकाल लिये गये. घटना की सूचना पर पहुंचे युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद राव ने बताया कि यमुना में नहाते समय दो लड़कों की डूब कर मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बेतवा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत
हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव में गुरुवार के दिन बेतवा नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. पौथिया गांव निवासी हर्षित (10) पुत्र कालका प्रसाद, रोहित (9) पुत्र आशाराम व सौरभ (9) पुत्र केश कुमार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बेतवा नदी में नहाने गए थे. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज शुरू की.
इसी बीचे कुछ चरवाहों ने नदी किनारे बच्चों के कपड़े व चप्पल देख तीनों के डूबने की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस और घरवालों को खबर दी. कई घंटों की तलाश के बाद तीनों बच्चों के शव कुछ दूरी पर उतराते मिले. आनन-फानन बच्चों को पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति व ललपुरा पुलिस की गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. ललपुरा थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बाताया कि तीनों बालक सुबह बेतवा नदी में नहाने गए थे. शाम पांच बजे बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : वृन्दावन घूमने आए युवक की यमुना में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें : यमुना में डूबने से तीन की मौत, अन्य एक युवक की तलाश जारी