ETV Bharat / state

उमर खालिद की जमानत याचिका से जस्टिस अमित शर्मा हटे, VHP ने LG को लिखा लेटर - Delhi BIG NEWS AT A GLANCE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 3:21 PM IST

दिल्ली की बड़ी खबरें (22 जुलाई 2024)
दिल्ली की बड़ी खबरें (22 जुलाई 2024) (ETV Bharat)

दिल्ली में डीटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक की मौत और 24 लोग घायल हुए हैं. वहीं, उमर खालिद, बांसुरी स्वराज और के कविता से जुड़े मामलों में कोर्ट में सुनवाई है. उधर, दिल्ली में भी कांवड़ यात्रियों के रास्ते पर पड़ने वाली दुकानों में मालिक का नाम लिखे जाने की मांग की गई है. जानिए...इसके अलावा और क्या हैं बड़ी खबरें...

LIVE FEED

3:19 PM, 22 Jul 2024 (IST)

उमर खालिद की जमानत याचिका से जस्टिस अमित शर्मा हटे

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस अमित शर्मा ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. अब 24 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट ने 28 मई को उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

1:18 PM, 22 Jul 2024 (IST)

विश्व हिंदू परिषद ने कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों पर असली मालिकों के नाम के बोर्ड लगाने की उठाई मांग

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय आदेश की ही तरह दिल्ली सरकार से भी मांग की है कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी दुकानदार, रेहड़ी पटरी वालों के असली नाम के बोर्ड लगाने संबंधी आदेश जारी करें. बता दें कि इस मामले में विवाद शुरू हो गया है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है.

10:57 AM, 22 Jul 2024 (IST)

पंजाबी बाग इलाके में डीटीसी बस की मेट्रो पिलर से टक्कर, 10 घायल

दिल्ली से एक बड़ी खबर है. पंजाबी बाग इलाके में एक डीटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस मेट्रो पिलर से टकराई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसमें करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

7:27 AM, 22 Jul 2024 (IST)

JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद ने जमानत के लिए HC का दरवाजा खटखटाया, आज होगी सुनवाई

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद ने दिल्ली दंगों की साजिश मामले में जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. यह मामला 22 जुलाई को न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उस पर आपराधिक साजिश, दंगा, गैरकानूनी सभा के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कई अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया था, तब से वह जेल में है. यह उसकी जमानत याचिका का दूसरा दौर है. ट्रायल कोर्ट ने पहली बार मार्च 2022 में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था.

7:27 AM, 22 Jul 2024 (IST)

कांवड़ यात्रा आज से, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगा चालान, दिल्ली से दो स्पेशल ट्रेनें

आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. पुलिस ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. कांवड़ियों की यात्रा के दौरान बीच में आकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाकर चालान काटे जाएंगे. कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. करीब 20 लाख कांवड़ियों के दिल्ली से गुजरने की संभावना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाई है। वहीं, आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए भी व्यापक व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

7:25 AM, 22 Jul 2024 (IST)

बांसुरी स्वराज की सांसदी को सोमनाथ भारती ने दी चुनौती, दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज की सांसदी को चुनौती दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कथित भ्रष्ट आचरण को आधार बनाते हुए बांसुरी स्वराज के चुनाव को चैलेंज किया है. सोमनाथ भारती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आज इस याचिका पर सुनवाई होगी. सोमनाथ भारती की ओर से कहा गया, ‘‘मौजूदा चुनाव याचिका याचिकाकर्ता (भारती) द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 80 और 81 के तहत दायर की जा रही है, जिसमें प्रतिवादी संख्या-1 (स्वराज) के नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि प्रतिवादी संख्या-1, उनके चुनाव एजेंट और प्रतिवादी की सहमति से अन्य व्यक्तियों ने 25 मई, 2024 को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान ‘भ्रष्ट आचरण’ किया है.''

सोमनाथ भारती ने याचिका में आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, जो इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार थे, वास्तव में उन्हें याचिकाकर्ता के खिलाफ स्वराज की मदद करने के लिए बीजेपी द्वारा खड़ा किया गया था. इसमें कहा गया है कि आनंद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री थे और नौ अप्रैल तक भारती के लिए प्रचार में सक्रिय थे और अचानक उन्होंने 10 अप्रैल को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

दिल्ली में डीटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक की मौत और 24 लोग घायल हुए हैं. वहीं, उमर खालिद, बांसुरी स्वराज और के कविता से जुड़े मामलों में कोर्ट में सुनवाई है. उधर, दिल्ली में भी कांवड़ यात्रियों के रास्ते पर पड़ने वाली दुकानों में मालिक का नाम लिखे जाने की मांग की गई है. जानिए...इसके अलावा और क्या हैं बड़ी खबरें...

LIVE FEED

3:19 PM, 22 Jul 2024 (IST)

उमर खालिद की जमानत याचिका से जस्टिस अमित शर्मा हटे

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस अमित शर्मा ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. अब 24 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट ने 28 मई को उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

1:18 PM, 22 Jul 2024 (IST)

विश्व हिंदू परिषद ने कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों पर असली मालिकों के नाम के बोर्ड लगाने की उठाई मांग

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय आदेश की ही तरह दिल्ली सरकार से भी मांग की है कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी दुकानदार, रेहड़ी पटरी वालों के असली नाम के बोर्ड लगाने संबंधी आदेश जारी करें. बता दें कि इस मामले में विवाद शुरू हो गया है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है.

10:57 AM, 22 Jul 2024 (IST)

पंजाबी बाग इलाके में डीटीसी बस की मेट्रो पिलर से टक्कर, 10 घायल

दिल्ली से एक बड़ी खबर है. पंजाबी बाग इलाके में एक डीटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस मेट्रो पिलर से टकराई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसमें करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

7:27 AM, 22 Jul 2024 (IST)

JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद ने जमानत के लिए HC का दरवाजा खटखटाया, आज होगी सुनवाई

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद ने दिल्ली दंगों की साजिश मामले में जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. यह मामला 22 जुलाई को न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उस पर आपराधिक साजिश, दंगा, गैरकानूनी सभा के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कई अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया था, तब से वह जेल में है. यह उसकी जमानत याचिका का दूसरा दौर है. ट्रायल कोर्ट ने पहली बार मार्च 2022 में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था.

7:27 AM, 22 Jul 2024 (IST)

कांवड़ यात्रा आज से, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगा चालान, दिल्ली से दो स्पेशल ट्रेनें

आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. पुलिस ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. कांवड़ियों की यात्रा के दौरान बीच में आकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाकर चालान काटे जाएंगे. कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. करीब 20 लाख कांवड़ियों के दिल्ली से गुजरने की संभावना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाई है। वहीं, आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए भी व्यापक व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

7:25 AM, 22 Jul 2024 (IST)

बांसुरी स्वराज की सांसदी को सोमनाथ भारती ने दी चुनौती, दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज की सांसदी को चुनौती दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कथित भ्रष्ट आचरण को आधार बनाते हुए बांसुरी स्वराज के चुनाव को चैलेंज किया है. सोमनाथ भारती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आज इस याचिका पर सुनवाई होगी. सोमनाथ भारती की ओर से कहा गया, ‘‘मौजूदा चुनाव याचिका याचिकाकर्ता (भारती) द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 80 और 81 के तहत दायर की जा रही है, जिसमें प्रतिवादी संख्या-1 (स्वराज) के नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि प्रतिवादी संख्या-1, उनके चुनाव एजेंट और प्रतिवादी की सहमति से अन्य व्यक्तियों ने 25 मई, 2024 को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान ‘भ्रष्ट आचरण’ किया है.''

सोमनाथ भारती ने याचिका में आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, जो इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार थे, वास्तव में उन्हें याचिकाकर्ता के खिलाफ स्वराज की मदद करने के लिए बीजेपी द्वारा खड़ा किया गया था. इसमें कहा गया है कि आनंद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री थे और नौ अप्रैल तक भारती के लिए प्रचार में सक्रिय थे और अचानक उन्होंने 10 अप्रैल को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Last Updated : Jul 22, 2024, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.