सुल्तानपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मानहानि के मामले में अब 26 जून को सुनवाई होगी. गौरतलब हो, कि गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में ये केस चल रहा है. जिसमें राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं.
इसी मामले में बीते 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी जमानत करवा रखी है. बीजेपी नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की माने, तो आज मामले में सुनवाई होनी थी. पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है. लेकिन, अधिवक्ताओं के हड़ताल और जज के अवकाश के चलते इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी है. अब आगामी 26 जून को इस केस में सुनवाई होगी.
वहीं, राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला का कहना है, कि न्यायालय में अवकाश के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकी है. राहुल गांधी आज नहीं आ सके हैं. लिहाजा उनकी हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दे दिया गया है.