ETV Bharat / state

'NH निर्माण में बाधा को जल्द दूर करें', गया और औरंगाबाद DM को हलफनामा दायर करने का HC का आदेश - Patna High Court

Bihar National Highways: बिहार में एनएच निर्माण में देरी को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य में विभिन्न सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर चिंता जतायी. कोर्ट ने निर्माण कार्य में बाधा को दूर कर जल्द पूरा करने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 9:56 PM IST

पटनाः पटना हाईकोर्ट ने राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राज मार्गों के निर्माण और मरम्मती मामले पर सुनवाई की. बुधवार को चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन की खंडपीठ ने इन मामलों पर सुनवाई करते हुए कहा कि एनएच के निर्माण में आ रही हर बाधा को जल्द दूर करें.

हलफनामा दायर करने का आदेशः राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने कोर्ट को विभिन्न राजमार्गों की प्रगति की जानकारी दी. औरंगाबाद चुरहा जीटी रोड राजमार्ग के मामलें में कोर्ट ने गया व औरंगाबाद के डीएम को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.

जमीन अधिग्रहण की जानकारी देंः पांच जिलों से गुजरने वाली इस एनएच 227 राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में देरी पर कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने पांच जिला मुज्जफरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सारण व वैशाली में अब तक जमीन अधिग्रहण के बारे में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया.

कंपनी करे हलफनामा दायरः महेशखूंट, सहरसा, पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 30 जून तक पूरा किया जाना है लेकिन अब तक आधा काम पूरा हुआ है. तय समय सीमा के भीतर काम पूरा होना संभव नहीं है. कोर्ट ने निर्माण कंपनी को काम कब तक पूरा होगा इस बारे में स्पष्ट हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.

गोपालगंज एलिवेटेड कॉरीडोरः गोपालगंज एलिवेटेड कॉरीडोर के मामलें एनएच की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अब तक 71 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. सितम्बर 2024 तक निर्माण पूरा करना है. उनका कहना था कि तय समय सीमा के भीतर इस कॉरीडोर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

राज्य सरकार दायर करें हलफनामाः दानापुर बिहटा एलिवेटेड सड़क के मामलें में राज्य सरकार के विकास आयुक्त की ओर से हलफनामा दायर किया गया. कोर्ट को बताया गया कि रेलवे की ओर से जो जमीन मिलनी हैं उस पर तेजी से काम चल रहा है. रेलवे की ओर से हलफनामा दायर कर बताया गया कि रेलवे की जमीन राज्य सरकार की ओर से मिली है. उस पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई है. जिसे हटाया जाना बाकी है. कोर्ट ने राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ेंः शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई, HC ने चार सप्ताह के भीतर जवाब दायर करने का दिया निर्देश

पटनाः पटना हाईकोर्ट ने राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राज मार्गों के निर्माण और मरम्मती मामले पर सुनवाई की. बुधवार को चीफ जस्टिस केवी चन्द्रन की खंडपीठ ने इन मामलों पर सुनवाई करते हुए कहा कि एनएच के निर्माण में आ रही हर बाधा को जल्द दूर करें.

हलफनामा दायर करने का आदेशः राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने कोर्ट को विभिन्न राजमार्गों की प्रगति की जानकारी दी. औरंगाबाद चुरहा जीटी रोड राजमार्ग के मामलें में कोर्ट ने गया व औरंगाबाद के डीएम को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.

जमीन अधिग्रहण की जानकारी देंः पांच जिलों से गुजरने वाली इस एनएच 227 राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में देरी पर कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने पांच जिला मुज्जफरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सारण व वैशाली में अब तक जमीन अधिग्रहण के बारे में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया.

कंपनी करे हलफनामा दायरः महेशखूंट, सहरसा, पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 30 जून तक पूरा किया जाना है लेकिन अब तक आधा काम पूरा हुआ है. तय समय सीमा के भीतर काम पूरा होना संभव नहीं है. कोर्ट ने निर्माण कंपनी को काम कब तक पूरा होगा इस बारे में स्पष्ट हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.

गोपालगंज एलिवेटेड कॉरीडोरः गोपालगंज एलिवेटेड कॉरीडोर के मामलें एनएच की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अब तक 71 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. सितम्बर 2024 तक निर्माण पूरा करना है. उनका कहना था कि तय समय सीमा के भीतर इस कॉरीडोर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

राज्य सरकार दायर करें हलफनामाः दानापुर बिहटा एलिवेटेड सड़क के मामलें में राज्य सरकार के विकास आयुक्त की ओर से हलफनामा दायर किया गया. कोर्ट को बताया गया कि रेलवे की ओर से जो जमीन मिलनी हैं उस पर तेजी से काम चल रहा है. रेलवे की ओर से हलफनामा दायर कर बताया गया कि रेलवे की जमीन राज्य सरकार की ओर से मिली है. उस पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई है. जिसे हटाया जाना बाकी है. कोर्ट ने राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ेंः शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर सुनवाई, HC ने चार सप्ताह के भीतर जवाब दायर करने का दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.