ETV Bharat / state

HC ने बिहार में बाल गृहों के कामकाज पर जताई चिंता, हर महीने निरीक्षण करने का दिया आदेश - Patna High Court - PATNA HIGH COURT

After Care Home In Bihar : बिहार में बाल गृह हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. इसके कामकाज को लेकर पटना उच्च न्यायालय ने हर महीने निरीक्षण करने का आदेश दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

PATNA HIGH COURT
PATNA HIGH COURT (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 10:19 PM IST

पटना : पटना हाई कोर्ट ने बिहार में बाल गृहों के कामकाज पर चिंता जताते हुए राज्य में ऐसे गृहों का हर महीने निरीक्षण करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस हरीश कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया, जिनमें बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था.

बाल गृह पर HC का आदेश : कोर्ट ने कहा कि रिट याचिकाओं में लगाए गए आरोप और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के मामले, हमारे अनुसार उचित पर्यवेक्षण न होने के कारण हुए हैं. कोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीशों और जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों को रखने वाले सभी पर्यवेक्षण गृहों और सुरक्षित स्थानों का मासिक निरीक्षण करें.

जिला न्यायाधीशों की अध्यक्षता में समिति का गठन : कोर्ट ने बाल गृहों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समितियों के गठन का भी आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि इन समितियों की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश करेंगे. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा क्षेत्र, बाल संरक्षण इकाई और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य शामिल होंगे. समितियों को मासिक रूप से बाल देखभाल गृहों का निरीक्षण करना होगा और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जो उन्हें किशोर न्याय समिति को अग्रेषित करेगी.

हलफनामा दाखिल करने का आदेश : कोर्ट ने 23 फरवरी, 2024 को राज्य सरकार के वकील को निर्देश दिया था कि वे एक हलफनामा दाखिल करें, जिसमें विशेष रूप से सुरक्षा गृहों में रखे गए नाबालिगों और वयस्कता प्राप्त कर चुके लड़कों और लड़कियों की सुरक्षा के लिए देखभाल गृह की संख्या, नाम और स्थान का उल्लेख हो. सरकारी वकील प्रशांत प्रताप ने कोर्ट को बताया कि बाल देखभाल सुविधाएं दो मुख्य श्रेणियों के बच्चों की देखभाल करती हैं. एक देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों (सीएनसीपी) के लिए और दूसरी कानून के साथ संघर्षरत बच्चों (सीसीएल) के लिए.

6 सितंबर को अगली सुनवाई : प्रशांत प्रताप ने बताया कि पहली श्रेणी में विभिन्न जिलों में 34 विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसियां ​​और 22 बाल गृह तथा नौ आश्रय गृह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी श्रेणी में 20 पर्यवेक्षण गृह, बिहार के विभिन्न जिलों में चार सुरक्षित स्थान तथा पटना में एक विशेष गृह शामिल है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर 2024 को तय की है.

ये भी पढ़ें :-

बक्सर बाल गृह में बच्चों के गुप्तांग पर मिर्च पाउडर डालकर किया जाता है प्रताड़ित, अधीक्षिका पर लगे आरोप की डीडीसी करेंगे जांच

किशनगंज बाल गृह में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पटना : पटना हाई कोर्ट ने बिहार में बाल गृहों के कामकाज पर चिंता जताते हुए राज्य में ऐसे गृहों का हर महीने निरीक्षण करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस हरीश कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया, जिनमें बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था.

बाल गृह पर HC का आदेश : कोर्ट ने कहा कि रिट याचिकाओं में लगाए गए आरोप और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के मामले, हमारे अनुसार उचित पर्यवेक्षण न होने के कारण हुए हैं. कोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीशों और जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों को रखने वाले सभी पर्यवेक्षण गृहों और सुरक्षित स्थानों का मासिक निरीक्षण करें.

जिला न्यायाधीशों की अध्यक्षता में समिति का गठन : कोर्ट ने बाल गृहों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समितियों के गठन का भी आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि इन समितियों की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश करेंगे. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा क्षेत्र, बाल संरक्षण इकाई और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य शामिल होंगे. समितियों को मासिक रूप से बाल देखभाल गृहों का निरीक्षण करना होगा और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जो उन्हें किशोर न्याय समिति को अग्रेषित करेगी.

हलफनामा दाखिल करने का आदेश : कोर्ट ने 23 फरवरी, 2024 को राज्य सरकार के वकील को निर्देश दिया था कि वे एक हलफनामा दाखिल करें, जिसमें विशेष रूप से सुरक्षा गृहों में रखे गए नाबालिगों और वयस्कता प्राप्त कर चुके लड़कों और लड़कियों की सुरक्षा के लिए देखभाल गृह की संख्या, नाम और स्थान का उल्लेख हो. सरकारी वकील प्रशांत प्रताप ने कोर्ट को बताया कि बाल देखभाल सुविधाएं दो मुख्य श्रेणियों के बच्चों की देखभाल करती हैं. एक देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों (सीएनसीपी) के लिए और दूसरी कानून के साथ संघर्षरत बच्चों (सीसीएल) के लिए.

6 सितंबर को अगली सुनवाई : प्रशांत प्रताप ने बताया कि पहली श्रेणी में विभिन्न जिलों में 34 विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसियां ​​और 22 बाल गृह तथा नौ आश्रय गृह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी श्रेणी में 20 पर्यवेक्षण गृह, बिहार के विभिन्न जिलों में चार सुरक्षित स्थान तथा पटना में एक विशेष गृह शामिल है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर 2024 को तय की है.

ये भी पढ़ें :-

बक्सर बाल गृह में बच्चों के गुप्तांग पर मिर्च पाउडर डालकर किया जाता है प्रताड़ित, अधीक्षिका पर लगे आरोप की डीडीसी करेंगे जांच

किशनगंज बाल गृह में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.