ETV Bharat / state

हेल्थ टिप्स: श्वेत प्रदर होने पर छुपाएं नहीं, समय पर करवाएं उपचार, देरी से बढ़ती है शारीरिक दुर्बलता और अन्य समस्या - शरीर में कैल्शियम की कमी

महिलाओं में जागरूकता के अभाव में श्वेत प्रदर की समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. हालांकि इसे लाइफस्टाइल में चेंज, सही डाइट और इलाज से खत्म किया जा सकता है. इसी पर आइए जानते हैं डॉ खदीजा की क्या राय है?

health tips for Leucorrhoea
श्वेत प्रदर रोग का इलाज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 7:10 PM IST

श्वेत प्रदर रोग का इलाज

अजमेर. श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया) किशोर उम्र बालिकाओं और महिलाओं में होने वाला रोग है. इस रोग में गुप्तांग से सफेद बदबूदार पानी बाहर आता है. जागरूकता के अभाव में रोग होने पर भी रोगी को पता नहीं चलता या यूं कहें इस रोग को हल्के में ले लिया जाता है. इस कारण रोग बढ़ने के साथ परेशानी भी बढ़ जाती है. श्वेत प्रदर रोग को बिल्कुल हल्के में ना लें. इस रोग का विभिन्न चिकित्सा पद्धति में इलाज संभव है. लेकिन हम बात कर रहे हैं यूनानी पद्धति की. यूनानी पद्धति में श्वेत प्रदर को सेलानुर्रहम कहते हैं. यूनानी महिला चिकित्सक डॉ खदीजा से जानते हैं श्वेत प्रदर को लेकर हेल्थ टिप्स...

यूनानी चिकित्सक डॉ खदीजा बताती हैं कि 11 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक की महिलाओं में श्वेत प्रदर आम बीमारी बन चुकी है. अनियमित जीवन शैली और जागरूकता के अभाव में श्वेत प्रदर के रोगी काफी बढ़ गए हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं, कामकाजी महिलाएं और गृहणियां परिवार में सबका ख्याल रखती हैं, लेकिन खुद के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं दे पाती हैं. इस कारण खानपान में वे लापरवाही बरतने लगती हैं.

पढ़ें: ध्यान न दें तो घातक हो सकता है ल्यूकोरिया

इस अनदेखी के कारण महिलाओं के शरीर में कैल्शियम, थायराइड, विटामिन और मिनरल्स की कमी होने लगती है. उन्होंने बताया कि श्वेत प्रदर रोग शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण होता है. इस रोग की अनदेखी से विकट समस्या होने लगती है. मसलन गुप्तांग में संक्रमण होने से खुजली और सूजन आ जाती है, जो काफी तकलीफ देय होती है. श्वेत प्रदर की उपचार में जितनी देरी होती है, उतना ही शारीरिक नुकसान रोगी को उठाना पड़ता है.

जागरूकता की है कमी: आमतौर पर देखने में आया है कि श्वेत प्रदर रोग को लेकर महिलाओं में जागरूकता की कमी है. ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी महिलाएं जागरूकता के अभाव में समय पर उपचार नहीं लेती हैं. रोग बढ़ने के बाद ही वह उपचार के लिए चिकित्सक के पास आती है. डॉ खदीजा बताती हैं कि गुप्तांग से सफेद बदबूदार पानी आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार लेना चाहिए.

पढ़ें: मिर्गी का दौरा पड़ने पर न सुंघाएं जूता, डॉक्टर से जानिए क्या करें, क्या नहीं?

श्वेत प्रदर का यह कारण: यूनानी चिकित्सक डॉ खदीजा बताती हैं कि शरीर में आवश्यक तत्व की कमी पौष्टिक आहार से पूरी होती है. भोजन में पौष्टिक तत्वों की कमी का अभाव, जंक फूड का अधिक सेवन, भूखा रहना, ज्यादा मसालेदार और तालाब भुना हुआ खाना, गर्भावस्था के दौरान खानपान का ध्यान नहीं रखने और सुबह का नाश्ता नहीं करने के कारण श्वेत प्रदर रोग महिलाओं में होने लगता है.

पढ़ें: आंखों में रक्त प्रवाह परिवर्तन माइग्रेन रोगियों में दृश्यता संबंधी लक्षणों को कर सकता है प्रभावित

श्वेत प्रदर के लक्षण: श्वेत प्रदर रोग होने पर शारीरिक दुर्बलता, गुप्तांग से असामान्य रूप से श्वेत बदबूदार पानी का बाहर आना, भूख नहीं लगा, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, मासिक धर्म में संतुलन, बार-बार पेशाब आना, शरीर में थकान रहना, कमर दर्द, गुप्तांग में जलन और सूजन (वेजानाइटिस) आदि लक्षण प्रतीत होते हैं. ऐसे लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार लेना चाहिए.

श्वेत प्रदर से ऐसे बचे: यूनानी चिकित्सक डॉ खदीजा बताती हैं कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. नाश्ता और भोजन समय पर लेना चाहिए. भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल करें. दूध, दही, घी, फलों का रस, सब्जियों का सूप, मोटा अनाज, दालें, हरी सब्जियों का सेवन करें. मसालेदार तला भुना हुआ भोजन, जंक फूड नहीं खाएं. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. सफाई का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि यूनानी पद्धति में श्वेत प्रदर का उपचार संभव है. 15 से 20 दिन में यूनानी उपचार लेने पर रोगी को बेहतर फायदा मिलता है.

श्वेत प्रदर रोग का इलाज

अजमेर. श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया) किशोर उम्र बालिकाओं और महिलाओं में होने वाला रोग है. इस रोग में गुप्तांग से सफेद बदबूदार पानी बाहर आता है. जागरूकता के अभाव में रोग होने पर भी रोगी को पता नहीं चलता या यूं कहें इस रोग को हल्के में ले लिया जाता है. इस कारण रोग बढ़ने के साथ परेशानी भी बढ़ जाती है. श्वेत प्रदर रोग को बिल्कुल हल्के में ना लें. इस रोग का विभिन्न चिकित्सा पद्धति में इलाज संभव है. लेकिन हम बात कर रहे हैं यूनानी पद्धति की. यूनानी पद्धति में श्वेत प्रदर को सेलानुर्रहम कहते हैं. यूनानी महिला चिकित्सक डॉ खदीजा से जानते हैं श्वेत प्रदर को लेकर हेल्थ टिप्स...

यूनानी चिकित्सक डॉ खदीजा बताती हैं कि 11 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक की महिलाओं में श्वेत प्रदर आम बीमारी बन चुकी है. अनियमित जीवन शैली और जागरूकता के अभाव में श्वेत प्रदर के रोगी काफी बढ़ गए हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं, कामकाजी महिलाएं और गृहणियां परिवार में सबका ख्याल रखती हैं, लेकिन खुद के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं दे पाती हैं. इस कारण खानपान में वे लापरवाही बरतने लगती हैं.

पढ़ें: ध्यान न दें तो घातक हो सकता है ल्यूकोरिया

इस अनदेखी के कारण महिलाओं के शरीर में कैल्शियम, थायराइड, विटामिन और मिनरल्स की कमी होने लगती है. उन्होंने बताया कि श्वेत प्रदर रोग शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण होता है. इस रोग की अनदेखी से विकट समस्या होने लगती है. मसलन गुप्तांग में संक्रमण होने से खुजली और सूजन आ जाती है, जो काफी तकलीफ देय होती है. श्वेत प्रदर की उपचार में जितनी देरी होती है, उतना ही शारीरिक नुकसान रोगी को उठाना पड़ता है.

जागरूकता की है कमी: आमतौर पर देखने में आया है कि श्वेत प्रदर रोग को लेकर महिलाओं में जागरूकता की कमी है. ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी महिलाएं जागरूकता के अभाव में समय पर उपचार नहीं लेती हैं. रोग बढ़ने के बाद ही वह उपचार के लिए चिकित्सक के पास आती है. डॉ खदीजा बताती हैं कि गुप्तांग से सफेद बदबूदार पानी आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार लेना चाहिए.

पढ़ें: मिर्गी का दौरा पड़ने पर न सुंघाएं जूता, डॉक्टर से जानिए क्या करें, क्या नहीं?

श्वेत प्रदर का यह कारण: यूनानी चिकित्सक डॉ खदीजा बताती हैं कि शरीर में आवश्यक तत्व की कमी पौष्टिक आहार से पूरी होती है. भोजन में पौष्टिक तत्वों की कमी का अभाव, जंक फूड का अधिक सेवन, भूखा रहना, ज्यादा मसालेदार और तालाब भुना हुआ खाना, गर्भावस्था के दौरान खानपान का ध्यान नहीं रखने और सुबह का नाश्ता नहीं करने के कारण श्वेत प्रदर रोग महिलाओं में होने लगता है.

पढ़ें: आंखों में रक्त प्रवाह परिवर्तन माइग्रेन रोगियों में दृश्यता संबंधी लक्षणों को कर सकता है प्रभावित

श्वेत प्रदर के लक्षण: श्वेत प्रदर रोग होने पर शारीरिक दुर्बलता, गुप्तांग से असामान्य रूप से श्वेत बदबूदार पानी का बाहर आना, भूख नहीं लगा, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, मासिक धर्म में संतुलन, बार-बार पेशाब आना, शरीर में थकान रहना, कमर दर्द, गुप्तांग में जलन और सूजन (वेजानाइटिस) आदि लक्षण प्रतीत होते हैं. ऐसे लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार लेना चाहिए.

श्वेत प्रदर से ऐसे बचे: यूनानी चिकित्सक डॉ खदीजा बताती हैं कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. नाश्ता और भोजन समय पर लेना चाहिए. भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल करें. दूध, दही, घी, फलों का रस, सब्जियों का सूप, मोटा अनाज, दालें, हरी सब्जियों का सेवन करें. मसालेदार तला भुना हुआ भोजन, जंक फूड नहीं खाएं. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. सफाई का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि यूनानी पद्धति में श्वेत प्रदर का उपचार संभव है. 15 से 20 दिन में यूनानी उपचार लेने पर रोगी को बेहतर फायदा मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.