बेमेतरा: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. बेमेतरा जिला के स्वास्थ्य कर्मचारी तीन सूत्रीय मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 जून से ही जिले के सीएचओ ने ऑनलाइन रिपोटिंग बंद कर दिया था. वहीं शुक्रवार से जयस्तंभ चौक पर तंबू गाड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की गई है.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन: अनिश्चितकलीन हड़ताल की वजह स्वास्थ्य कर्मचारियों की 03 सूत्रीय मांग है. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का PLP का भुगतान प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर करना सुनिश्चित करना. महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सुरक्षा के मद्देनजर उनके गृह जिले में स्थानांतरण हेतु छूट देना. मुख्यालय निवास का दायरा मुख्यालय से 8 किलोमीटर की परिधि में रहने छूट देना है.साथ ही कांकेर के जिला संयोजक पवन कुमार वर्मा की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है.
RHO को दी गई CHO की जिम्मेदारी : बेमेतरा जिला के सीएचओ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से जिले के कई अस्पतालों में तालाबंदी की स्थिति है. जहां रिपोर्टिंग समेत माताओं और बच्चे के जरूरी टीकाकरण कार्यक्रम रुक गए हैं. इस बारे में जब बेमेतरा के प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर संतराम सुरेंद्र से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि CHO के हड़ताल में जाने से कुछ स्थानों में कामकाज प्रभावित हुआ है. बाकी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कामकाज हो रहे हैं .CHO के कामकाज की जिम्मेदारी RHO को दी गई है.ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था ना बिगड़े.