ETV Bharat / state

GTB हॉस्‍प‍िटल फायर‍िंग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर साधा न‍िशाना, कहा- दिल्ली में बद से बदतर होती जा रही  कानून व्यवस्था - GTB Hospital Firing Incident - GTB HOSPITAL FIRING INCIDENT

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने GTB हॉस्‍प‍िटल फायर‍िंग को लेकर एलजी वीके सक्सेना पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों की सुरक्षा का रिव्यू किया जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 14, 2024, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती 32 साल के शख्स की वार्ड में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने एलजी वीके सक्‍सेना पर न‍िशाना साधा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुरक्षा के मामले में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी और अस्पतालों की सुरक्षा को ज्‍यादा चाक चौबंद किया जाएगा. मंत्री भारद्वाज ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करते हुए उपराज्‍यपाल व‍ीके सक्‍सेना पर भी न‍िशाना साधा है. उन्‍होंने ल‍िखा, '' LG साब, आपके आने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया है. दिन दहाड़े अस्पताल में घुस के गोलियां चल रही हैं. कभी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस के सामने हत्या होती है, पुलिस के जवान देखते रहते हैं. कभी कोर्ट के सामने वकील को गोली मारी जाती है. जंगपुरा में दिन दहाड़े घर में घुस कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या हो रही है. दिल्ली ने दिन दहाड़े सीसीटीवी के सामने हत्या अब आम बात होती जा रही है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं. दिल्ली पुलिस को राजनैतिक इस्तेमाल के चलते उसे बर्बाद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रविवार दोपहर बाद तकरीबन 4 बजे एक अज्ञात शख्स अस्पताल के एक वार्ड में घुस गया और अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में मरीज की मौत हो गई है. आरोपी शख्‍स वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था ज‍िसकी उम्र करीब 18 साल बताई गई है.

ये भी पढ़ें: GTB अस्पताल में युवक की गोली मारकर हत्या, भाई बोला- दूसरे को मारने आया था बदमाश, मेरे भाई को मार दिया

नई दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती 32 साल के शख्स की वार्ड में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने एलजी वीके सक्‍सेना पर न‍िशाना साधा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुरक्षा के मामले में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी और अस्पतालों की सुरक्षा को ज्‍यादा चाक चौबंद किया जाएगा. मंत्री भारद्वाज ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करते हुए उपराज्‍यपाल व‍ीके सक्‍सेना पर भी न‍िशाना साधा है. उन्‍होंने ल‍िखा, '' LG साब, आपके आने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया है. दिन दहाड़े अस्पताल में घुस के गोलियां चल रही हैं. कभी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस के सामने हत्या होती है, पुलिस के जवान देखते रहते हैं. कभी कोर्ट के सामने वकील को गोली मारी जाती है. जंगपुरा में दिन दहाड़े घर में घुस कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या हो रही है. दिल्ली ने दिन दहाड़े सीसीटीवी के सामने हत्या अब आम बात होती जा रही है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं. दिल्ली पुलिस को राजनैतिक इस्तेमाल के चलते उसे बर्बाद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रविवार दोपहर बाद तकरीबन 4 बजे एक अज्ञात शख्स अस्पताल के एक वार्ड में घुस गया और अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में मरीज की मौत हो गई है. आरोपी शख्‍स वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था ज‍िसकी उम्र करीब 18 साल बताई गई है.

ये भी पढ़ें: GTB अस्पताल में युवक की गोली मारकर हत्या, भाई बोला- दूसरे को मारने आया था बदमाश, मेरे भाई को मार दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.