जगदलपुर: बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं को और दुरुस्त करने के लिए जगदलपुर में मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जा रहा है. लंबे वक्त से अस्पताल को बनाने का काम चल रहा है. साय सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द अस्पताल का काम पूरा हो. सरकार चाहती है कि ''बस्तर के मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके. गरीबों को इलाज के लिए रायपुर और आस पास के बड़े शहरों में नहीं जाना पड़े''. निर्माणाधीन अस्पताल को देखने के लिए आज खुद स्वास्थ्य मंत्री जगदलपुर पहुंचे.
बस्तर में तैयार हो रहा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि '' गरीबों और आदिवासियों को बेहतर से बेहतर इलाज बस्तर में मिले इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. बस्तर का ये मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जल्द ही शुरु हो जाएगा. इस अस्पताल के बनने से बस्तर के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. पहले मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रायपुर लेकर जाते थे, अस्पताल बनने पर रायपुर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.'' स्वास्थ्य मंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
मरीजों को रायपुर एयरलिफ्ट करने की नहीं पड़ेगी जरुरत: श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि '' जगदलपुर में हाईटेक अस्पताल बनने के बाद से गंभीर मरीजों को रायपुर एयरलिफ्ट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. सबसे ज्यादा फायदा इसका गरीब मरीजों और बस्तर में तैनात जवानों को होगा. पहले नक्सल मोर्चे पर घायल जवानों को एयरलिफ्ट करने की जरुरत पड़ती थी. इलाज में देरी होने से उनकी जान को भी खतरा होता था. अस्पताल बनने से इस तरह की दिक्कतें खत्म होंगी.''