नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने एवं रोकथाम करने को लेकर अस्पतालों की ओर से की गईं तैयारियों का जायजा लिया. दिल्ली सचिवालय में आयोजित हाई लेवल मीटिंग में तमाम अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक प्रमुख रूप से शामिल हुए. मीटिंग के दौरान मंत्री ने सभी अस्पताल अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अगर डेंगू-मलेरिया रोकथाम की दिशा में उठाए गए इंतजामों और मरीजों के इलाज में कोई कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से कुछ बेड आरक्षित करने के निर्देश भी दिए.
सौरभ भारद्वाज ने सभी अस्पतालों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मरीजों के लिए अलग कमरों और बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पताल में आने वाले मलेरिया और डेंगू के मरीजों को तुरंत उपचार देने के निर्देश भी जारी किए. मंत्री ने सभी अस्पतालों के एमएस और एमडी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले डेंगू और मलेरिया के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत जांच की जाए और रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मरीज को तुरंत रूप से उपचार दिया जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़ें: डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच
मंत्री भारद्वाज ने इस संबंध में नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की बैठक होती रहेगी और इसमें सभी अस्पतालों से उनकी वर्तमान स्थिति का ब्यौरा लिया जाएगा. मंत्री ने सभी अधिकारियों को सुझावों के साथ-साथ सख्त निर्देश भी जारी किया कि यदि किसी भी अस्पताल में किसी प्रकार की कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित अस्पताल एवं संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
डेंगू के मरीजों के बेड के चारों तरफ लगाया नेट
कई अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से उपचार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए अलग से कुछ बेड आरक्षित किए गए हैं, जहां पर केवल और केवल डेंगू और मलेरिया जैसे मरीजों को ही रखा जाएगा, ताकि उनका बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके और साथ ही साथ अन्य मरीजों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी न फैल सके. अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए डेंगू के मरीजों के बेड के चारों तरफ एक नेट (जाल) की व्यवस्था का भी प्रबंध है, ताकि कोई मच्छर उन मरीजों को काट कर किसी दूसरे मरीज तक डेंगू और मलेरिया के बैक्टीरिया ना पहुंच सके और इन गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सके. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक में आए सभी अधिकारियों को अपने-अपने अस्पतालों को इसी प्रकार के प्रबंध करने के निर्देश जारी किए.
मच्छरों के प्रजनन संभावित क्षेत्रों में नियमित सफाई के निर्देश
बैठक के दौरान मौजूद सभी अस्पतालों के एमएस और एमडी की ओर से एक-एक कर अस्पतालों में डेंगू की रोकथाम के लिए तथा मरीजों के लिए की गई तैयारियों को सिलसिलेवार तरीके से जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सभी अस्पतालों में नियमित तौर पर मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु अस्पताल में दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है. अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया जैसे मरीजों के लिए पर्याप्त दवाईयां तथा अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता है. मंत्री भारद्वाज ने अस्पतालों में साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने के आदेश जारी किए. साथ ही साथ मच्छरों के प्रजनन संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई करने और दवाई का छिड़काव करने के निर्देश भी जारी किए.
ये भी पढ़ें: डेंगू से निपटने को कितने तैयार दिल्ली के अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई अस्पताल प्रमुखों की मीटिंग