मंडी: स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने डॉक्टरों की मांगों का जायज बताया है. उन्होंने कहा प्रदेश के डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. शांडिल ने कहा वे बुधवार को शिमला में डॉक्टर एसोसिएशन के साथ मुलाकात करेंगे. यह बात उन्होंने मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी पारंपरिक जलेब (शोभायात्रा) में शिरकत करने के दौरान कही.
बता दें कि प्रदेश में डॉक्टर बीते 50 दिनों से हड़ताल पर हैं. रोजाना दो घंटे पेन डाउन स्ट्राइक करके अपना विरोध जता रहे हैं. डॉ. शांडिल ने कहा कि डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने के लिए कैबिनेट के माध्यम से रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए आउटसोर्स या अन्य माध्यमों से रखे गए कर्मचारियों को भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में तरजीह देने का भरोसा भी दिलाया.
वहीं, मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में डॉ. शांडिल शामिल हुए. उन्होंने मंडी की शिवरात्रि को एक भव्य और अद्भुत देव महाकुंभ बताया. उन्होंने कहा यहां की देव परंपरा अपने आप में अनूठी है. यह हर्ष की बात है कि यह प्राचीन देव पंरपरा आज पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही है. मंडी जिला के लोगों ने इसे संजो रखा है. यहां एक स्थान पर सैंकड़ों देवी-देवताओं के दर्शन करने और उनका आशीवार्द लेने का सौभाग्य मिलता है. शिवरात्रि महोत्सव के बेहतरीन आयोजन के लिए धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर और डीसी मंडी अपूर्व देवगन की पीठ भी थपथपाई.
बता दें कि मंडी में बीती 9 तारीख से 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जो आने वाली 15 मार्च को संपन्न होगा. इस महोत्सव में जिला भर के 216 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है. इस महोत्सव में तीन पारंपरिक जलेबों (शोभायात्राओं) का आयोजन किया जाता है. मंगलवार को इसकी दूसरी पारंपरिक जलेब निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की और जलेब में भाग लिया.
ये भी पढ़ें: CAA पर भड़के मंत्री चंद्र कुमार, 'बंटवारे की राजनीति कर रही भाजपा, शिक्षण संस्थानों में तैनात किए जा रहे RSS प्रचारक'