श्रीगंगानगर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में घी सीज किया है. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि कल भी रीको एरिया में स्वास्थ्य विभाग ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की थी और भारी मात्रा में घी को सीज किया था. इस घी के नकली होने का संदेह है.
सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि आज रीको एरिया में एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई और घी की जांच की गई. उन्होंने बताया कि घी के नकली होने की शिकायत मिली थी और इसी के चलते करीब 400 लीटर घी को सीज किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस घी के सैम्पल लिए हैं. बता दें कि कल गुरुवार को भी टीम ने रीको एरिया में एक फैक्ट्री में छापेमारी की थी और भारी मात्रा में घी को सीज किया था. इस फैक्ट्री में घी बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद की थी. हालांकि मौके से फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग खिसक गए.
पढ़ें: खाद्य विभाग ने मारा छापा, 4000 लीटर घी किया जब्त, सैंपलिंग के लिए भेजा - Ghee Seized in Bikaner
सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि नकली घी के कारोबार के खिलाफ विभाग काफी समय से सतर्क है. नकली घी के संबंध में सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. मौके से अलग-अलग नाम की पैकिंग के डिब्बे भी मिले हैं. खुले में भारी मात्रा में घी बरामद हुआ है. नकली घी बनाने की मशीनें एवं अन्य सामान मौके से बरामद हुआ है. एक नोहरे की तर्ज पर बनी जगह पर यह फैक्ट्री चल रही थी और बाहर किसी प्रकार का कोई साइन बोर्ड नहीं था. जानकारी मिली है कि यहां रेंट एग्रीमेंट के आधार पर काम किया जा रहा था. यह रेंट एग्रीमेंट पंजाब के फिरोजपुर के एक व्यक्ति के नाम है. श्रीगंगानगर क्षेत्र के एक युवक को यहां मैनेजर लगा रखा था, यह भी मौके से निकल गया. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से सामान को जब्त कर लिया है.
स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी श्रीगंगानगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग कार्रवाईयां कर चुका है. सीएमएचओ डॉ सिंगला ने बताया कि सेहत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आने वाले समय में भी कार्रवाई जारी रहेंगी.